मेवाड़ चौखला की वार्षिक बैठक 31 मई को दरौली में
उदयपुर। ग्राम पंचायत दरौली स्थित मेवलिया प्रजापति समाज मेवाड चौखला की कुलदेवी श्रीयादे देवी मंदिर परिसर में सोमवार को जलमंदिर निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। मेवाड़ चौखला अध्यक्ष गणेशलाल प्रजापत घासा ने बताया कि मंदिर परिसर में जल मंदिर के निर्माण से समाजजनों को निर्मल जल मिल सकेगा। महामंत्री लक्ष्मीलाल सांगवा ने बताया कि जल मंदिर के निर्माण के लिए भामाशाह रामलाल प्रजापत ने 71 हजार रूपए की सहयोग राशि प्रदान की। इसके अलावा जलमंदिर निर्माण में 50 हजार रूपए अतिरिक्त खर्च आएगा। इसके लिए यह राशि पूर्व में सराय निर्माण व टेलीफोन डायरेक्ट्री के दौरान बचत राशि को काम में लिया जाएगा। संयुक्त महामंत्री डीसी प्रजापत बिठौली ने बताया कि मेवाड़ चौखले की वार्षिक बैठक 31 मई रात 8 बजे दरौली स्थित श्रीयादे देवी मंदिर परिसर में होगी। बैठक में अधिक से अधिक संख्या में समाजजनों के उपस्थित होने का आह्वान किया गया है। कोषाध्यक्ष रामलाल प्रजापत दरौली में बताया कि शिलान्यास के दौरान वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रेमलाल प्रजापत माल की टूस, मांगीलाल प्रजापत, नाथू लाल प्रजापत महाराज की खेड़ी, लोगरलाल प्रजापत, गमेरलाल प्रजापत दरौली, प्रकाश प्रजापत भटेवर, पूर्व सचिव खेमराज प्रजापत, भगवान लाल प्रजापत सराय, केशू लाल प्रजापत, भगवान प्रजापत, नाथूलाल प्रजापत, उमेश प्रजापत, भंवरलाल प्रजापत, देवीलाल प्रजापत, पुष्पेंद्र प्रजापत दरौली सहित कई समाजजन मौजूद थे।
श्रीयादे देवी मंदिर दरौली में जल मंदिर का हुआ शिलान्यास
