उदयपुर 11 नवंबर. राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रवक्ता पंकज कुमार शर्मा ने एयरपोर्ट पर पहुंचने पर गहलोत का मेवाड़ी परंपरा के अनुसार मेवाड़ी पगड़ी, तिरंगी सूत की माला और उपरना पहनाकर स्वागत किया गया। आरटीडीसी के पूर्व चेयरमैन रणदीप धनखड़ का भी पगड़ी एवं उपरना ओढ़ाकार स्वागत किया।
इस अवसर पर अर्जुन बामनिया, सुरेंद्र सिंह झाड़ावत, दिनेश खोड़निया, भेरूलाल चौधरी, नगराज मीणा, रामलाल मीणा, हीरालाल दरांगी, फतेह सिंह राठौर, कचरूलाल चौधरी, दिनेश श्रीमाली, अरुण टांक, संजय मंदवानी, सद्दाम हुसैन, सिद्धार्थ सोनी, हिदायत तुल्ला, सहित अनेक कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
