प्रतापगढ़ में लोक अधिकार मंच का गठन

प्रतापगढ़ / जिले में लोक अधिकार मंच का गठन किया जाकर वरिष्ठ पत्रकार चन्द्रशेखर मेहता को जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

प्रान्तीय लोक अधिकार मंच कार्यालय से जारी विज्ञप्ति के अनुसार सचिव अभिषेक जैन ने ये जानकारी देते हुए बताया कि चन्द्रशेखर मेहता द्वारा समाज सेवा और लोक हित के कार्य जो लम्बे समय से किए जा रहे हैं। इसी सन्दर्भ में इन्हे लोक अधिकार मंच का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
प्रान्तीय अध्यक्ष रामचंद्र
पालीवाल और प्रान्तीय महासचिव राकेश पालीवाल के मार्गदर्शन में प्रतापगढ़ जिले में कार्यकारिणी का जिला स्तर, उपखंड स्तर और नगर स्तर पर गठन किया जाए‌गा।
लोक अधिकार मंच द्वारा पूरे प्रदेश में लोक हित के कई प्रकरण राज्यस्तर पर उठाए गये और समाधान करवाए गए। मंच के संभागीय
महासचिव राकेश कोठारी ने निर्देशित किया कि शीघ्र कार्यकारिणी का गठन कर उद‌यपुर में प्रदेश स्तरीय अधिवेशन में टीम भाग लेवे । जहां विस्तार से कार्यो के लिए मार्गदर्शन और शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा l

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!