निर्धन मेघावी छात्राओ को देगी उड़ान : रेखा सोमानी फाउंडेशन

आज से प्रारम्भ करेगा देश के निर्धन मेधावी छात्रों की निःशुल्क कोचिंग  
प्रतिवर्ष छात्रों को  होस्टल,  खान-पान, आईसीएआई कि फीस एवं कोचिंग की सुविधा भी निःशुल्क उपलब्ध करायेगा
मेधावी बच्चों को आर्थिक अभाव में नही रुकेगा करियर
उदयपुर। सीए रेखा सेमानी फाउण्डेशन सुपर-10 के तहत फाउण्डेशन की स्थापना के प्रथम वर्ष में ही देश की निर्धन बालिकाओं को सीए बनाने हेतु 1 अगस्त से निःशुल्क कोचिंग शुरू करेगा।
फाउण्डेशन के संस्थापक एवं प्रबन्ध न्यासी सीए देवेन्द्र सोमानी ने बताया कि इसकी विधिवत शुरूआत कल 1 अगस्त को हिरणमगरी से. 4 स्थित लायन्स भवन में आयोजित एक सादे समारोह में की जायेगी। समारोह प्रातः 11 बजे प्रारम्भ होगा। प्रथम वर्ष में सुपर-10 के तहत देश के विभिन्न हिस्सों से आयी बालिकाओं को से. 4 स्थित होस्टल में 4 वर्ष तक ठहरा कर उनके खाने-पीने, रहन-सहन एवं कोचिंग की निःशुल्क सुविधा फाउण्डेशन द्वारा की जायेगी।
उन्होंने बताया कि अलगे वर्ष से सुपर-10 को सुपर-100 में एवं बाद में सुपर-500 तक ले जाने का लक्ष्य निर्धारित किया । सुपर-500 को देश के चार पूर्व-पश्चित,उत्तर-दक्षिण में बांट कर उन क्षेत्रों की निर्धन बालिकाओं को वहीं निःशुल्क सीए की फीस, होस्टल, भोजन, कोचिंग प्रदान की जायेगी ताकि बालिकाओं को यहां अपने क्षेत्र एवं भाषा की कोई परेशानी नहीं हो। उन्होंने बताया कि रेखा सोमानी फाउंडेशन ने देश की 12 वीं पास निर्धन मेधावी छात्राओं को सीए बनानें का बीड़ा उठाया है ताकि वे छात्रायें आगे चल कर न केवल अपने परिवार का वरन् अपने शहर, राज्य व देश का नाम रोशन कर देश के विकास में अपनी सहभागिता निभा सकें।
ट्रस्ट के प्रबन्ध न्यासी सीए देवेन्द्र सोमानी ने बताया कि इसकी शुरूआत इसी वर्ष 1 अगस्त से की जा रही है। इन चयनित 10 छात्रोओ की सीए कोर्स की फीस,उनके आवास,खाने-पीने एवं उनकी देश की ख्यातनाम शिक्षकां से निःशुल्क कोचिंग करायी जायेगी।
सीए सोमानी ने बताया कि छात्राओं के नियमित अध्ययन पर ट्रस्ट की पूरी निगरानी रहेगी। उनका मासिक एवं त्रैमासिक स्तर पर उनकी शैक्षिक योग्यता का पुनर्मूल्यांकन किया जायेगा।
ट्रस्टी एवं मार्गदर्शक मण्डल- सीए सोमानी ने बताया कि इस ट्रस्ट में सीए प्रवीण अग्रवाल,सीए मुकेश खूबचन्दानी,सीए देवेन्द्र सोमानी एवं समाजसेवी विष्णु तोषनीवाल को मनोनीत किया गया। इसके अलावा गठित मार्गदर्शक मण्डल में देश एव विदेश की कई संस्थानों के बोर्ड मेंबर,लंदन बिजनेस स्कूल से एमबीए कर चुके एवं सामाजिक रूप से विभिन्न क्षेत्रों में योगदान देने वाले दैश के जाने माने प्रोफेशनल सीए पवन जागेटिया, देश के ख्यातनाम अप्रत्यक्ष कर की फैकल्टी सीए यशवन्त मंगल, सीए नितेश मोर पूर्व चेयरमैन, ईआईआरसी सीए शशांक अग्रवाल पूर्व चेयरमैन,एनआईआरसी सीए डूंगर चंद जैन, पूर्व चेयरमैन,एसआईआरसी  सीए दिलीप कोठारी, सीए विकास जैन, सीए पंकज नेवटिया, सीए दीपक ऐरन, सीए विमल सुराणा सीए हितेश भदादा, सीए नवदीप आमेटा, सीए प्रितेश जैन, महेंद्र कुमार माहेश्वरी, नंद किशोर सोडानी भीलवाड़ा एव शीतल काकानी जयपुर को शामिल किया गया है।
छात्राओ की देखरेख के लिये महिला समिति का भी गठन किया हे इसमे सीए अरूणा गेलड़ा, सीए ज्योति माहेश्वरी,सीए सविता, सीए दामिनी कासट, सीमा सोडानी एव ललिता काकानी को समिलित किया है।
सीए फाउण्डेशन से लेकर सीए फाईनल तक का पूरा खर्च फाउण्डेशन द्वारा वहन किया जायेगा।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!