उदयपुर : मॉडर्न वीर रेज सिक्योरिटी फोर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कार्यालय उदयपुर के तत्वधान में 75 वा गणतंत्र दिवस मनाया सिक्योरिटी गार्डो ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया साथी शाखा प्रबंधक महेंद्र सिंह ने ध्वजारोहणकर ध्वज को सलामी दी ।
शाखा प्रबंधक महेंद्र सिंह ने कहा कि सिक्योरिटी गार्ड में ड्यूटी करते हुए शर्म नहीं करना है उसकी जगह गर्व करना चाहिए क्योंकि एक सिक्योरिटी गार्ड के भरोसे क्लाइंट अपने ऊपर विश्वास जताते हुए अपना कीमती समान अपने कीमती जगह इत्यादि को एक गार्ड के भरोसे सौंपते हैं उनका भरोसा जीतना ही एक गार्ड की उपलब्धि कहलाती हैं। इस अवसर पर एच आर मनोज माली ने कहा कि गार्ड को हमेशा वफादारी निभानी चाहिए यही उनका कर्तव्य व धर्म है
गणतंत्र दिवस पर उपस्थित हुए दिनेश कन्हैया लाल मेनारिया सुरेश चनाल महेश मेनारिया दिनेश विजयवर्गीय तेज सिंह नारायण सिंह ललित पुजारी भावेश शर्मा थावरचंद भरत सिंह अशोक राजेंद्र बसंतीलाल भंवर सिंह चतुर्भुज सालवी प्रवीण राहुल गुलाबचंद नारायण लाल रामलाल तेजपाल कुलदीप राजेंद्र प्रकाश डांगी आदि जवान मौजूद रहे जय हिंद के साथ समारोह का संपन्न हुआ