कैलाशपूरी में सम्पूर्ण मेवाड़ पीपा क्षत्रिय समाज का ध्वजा समारोह

क्षेत्रीय सम्मेलन सम्पन्न समाज द्वारा 241 गज ध्वजा चढ़ाई गई।
उदयपुर। सम्पूर्ण मेवाड़ पीपा क्षत्रिय समाज,कैलाशपुरी के दो दिवसीय ध्वजा समारोह एवं क्षेत्रीय सम्मेलन में प्रथम दिन 07 अप्रैल रात्रि प्रभु श्री एकलिंगनाथ मंदिर परिसर में परम्परागत पंचायत का आयोजन किया गया।
241 गज लम्बी ध्वजा की जाजम की परम्परा के अनुसार चौखला पटेल राजेश कनेरिया समाज अध्यक्ष सत्यनारायण मकवाना एवं सभी चोखलों के अध्यक्ष एवं समाज बंधुओं द्वारा विधिविधान के साथ ध्वजा का पूजन किया गया तथा प्रभु एकलिंग जी पीपा जी,धारेश्वर जी के जयकारे लगाए गए,यह परम्परा मंदिर कलश स्थापना समय से चली आ रही है।
समाज के सचिव अशोक परिहार के द्वारा अपने कार्यकाल के समय हुए कार्यों की प्रगति से सभी को अवगत कराया।इसके पश्चात जाजम कोषाध्यक्ष घीसुलाल बड़गुर्जर तथा समाज कोषाध्यक्ष प्रदीप गहलोत ने भी वर्ष भर का आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया।
08 अप्रैल को ब्रह्म वेला में प्रभु एकलिंगनाथ महादेव मंदिर पर समाज की ओर से परम्परागत ध्वजा चढ़ाई गई जो गर्भ गृह से प्रारंभ होकर शिखर कलश से होती हुई मन्दिर के पीछे पहाड़ियों तक ले जाई गई। सम्पूर्ण वातावरण जय एकलिंगनाथ,जय धारेश्वरजी,जय पीपा जी महाराज के उदघोषों से गुंजायमान हो गया।इसी ऐतिहासिक क्षण के गवाह बने हजारों की संख्या में वहां पुरूषों,महिलाओं के साथ युवा स्वजातीय बन्धुओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
इस अवसर पर प्रातः सराय मे सामाजिक सम्मेलन राजसमंद विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी के मुख्य आतिथ्य मे हुआ जबकि अध्यक्षता समाज अध्यक्ष सत्यनारायण मकवाणा ने की।कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पटेल राजेश जी कनेरिया व किशोर गहलोत थे।
मंच पर विराजित अतिथियो द्वारा श्री पीपाजी महाराज एवं धारेश्वर जी की छवि पर तिलक माल्यार्पण दीपक अगरबत्ती से पूजा अर्चना की गई।
सभी सम्मानीय अतिथियों का मेवाड़ी पगड़ी उपरना पहनाकर स्वागत सत्कार किया गया।
सम्मान समारोह में समाज की होनहार 67 प्रतिभाओं को प्रशस्ति पत्र,प्रतीक चिन्हित प्रदान किए गए।मुख्य अतिथि माहेश्वरी ने अपने उद्बोधन में कहा कि आप धर्म की रक्षा करोगे तो धर्म आपकी रक्षा करेगा। समाज द्वारा इस तरह प्रतिभाओं को आगे लाकर मंच प्रदान करना प्रशंसनिय वंदनीय है।
समारोह का संचालन सचिव अशोक परिहार ने किया व पुष्पा पंवार ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!