उदयपुर, 9 दिसंबर : डबोक थाना क्षेत्र में हुए हमले के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पाँच आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवा दिया है। मामला 5 नवंबर की शाम का है, जब डबोक निवासी कासम शेख अपने पुत्र अयान शेख के साथ दुकान पर बैठे थे। उसी दौरान पड़ोस में रहने वाले कुछ युवक—जिनमें रेहान, इरफान, इकरार, तनवीर, शाहरुख, आसिफ उर्फ चीकू, सिकंदर, फिरोज और शौकत शामिल थे—दुकान पर पहुंचे और लोहे के पाइप से हमला कर अयान को गंभीर रूप से घायल कर दिया। थाना अधिकारी हुकम सिंह व उनकी टीम ने तकनीकी और स्थानीय सूचना के आधार पर कार्रवाई की। हमले में शामिल पाँच मुख्य आरोपियों—मोहम्मद रेहान, शाहरुख खान, आसिफ उर्फ चीकू, इकरार शेख और इरफान—को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। इनसे घटना में प्रयुक्त लोहे के पाइप भी बरामद किए गए। पुलिस का कहना है कि शेष आरोपियों की तलाश जारी है।
लोहे के पाइप से हमला करने वाले पांच युवक दबोचे
