पांच  दिवसीय इन्द्रसिंह बारहठ स्मृति राजस्थान स्टेट जूनियर अंतर ज़िला एवं ओपन टेनिस प्रतियोगिता सम्पन्न

उदयपुर। राजस्थान कृषि महाविद्यालय एवं सुखाड़िया विश्वविद्यालय टेनिस कोर्ट पर खेली गयी पंाच दिवसीय इन्द्रसिंह बारहठ स्मृति राजस्थान स्टेट जूनियर एवं अंतर ज़िला व ओपन टेनिस प्रतियोगिता के अंतिम दिन आज सिंगल्स व डबल्स के मैच खेले गये।
प्रतियोगिता के आयोजन सचिव डॉ. दीपंाकर चक्रवर्ती ने बताया कि  आज खेले गये अन्डर-18 आयु वर्ग के फाईनल में जयपुर के प्रियंाश तंवर ने सिरोही के नील भारद्वाज को 9-4 से पराजित कर खिताब पर कब्जा किया। अन्डर-16 आयु वर्ग में सिरोही के नील भारद्वाज ने उदयपुर के मिथिलेश भट्ट को 9-4 से पराजित कर खिताब पर कब्जा किया।
डॉ.चक्रवर्ती ने बताया कि आज हुए डबल्स के अन्डर-14 आयु वर्ग में बीकानेर के दिव्यम चौधरी और दिव्यंाग बेनीवाल की जोड़ी ने जयपुर के वंश चौधरी व चित्तौड़गढ़ के विश्मय शर्मा की जोड़ी को 6-3 से पराजित कर खिताब पर कब्जा किया। अन्डर-18 आयुवर्ग के डबल्स मुकाबले में जयपुर के प्रियांश तंवर व नील भारद्धाज की जोड़ी ने उदयपुर के नव्य भट्ट व निखिलेश भट्ट की जोड़ी को 8-5 से हराकर खिताब पर कब्जा किया। सभी विजेताओ ंव रनर अप को नगद राशि से पुरूस्कृत किया गया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!