फतहनगर। ढूंढिया पंचायत के रोहिड़ा गांव में भीलाखेड़ा स्कूल के पास तालाब की पाल पर आज दिन में अचानक आग लग गयी। पूर्व उपसरपंच ललितसिंह भाटी ने बताया कि हरे-भरे पेड़ पौधों में उठती आग की लपटों को देख कर नगरपालिका फतहनगर-सनवाड़ में काॅल किया गया जहां से दमकल वाहन पहुंचा। इसी प्रकार से भीण्डर से भी दमकल पहुंची। दोनों ही दमकल ने ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया। आग के कारण तालाब की पाल पर हरे-भरे पेड़ों एवं अन्य वनस्पति को काफी नुकसान पहुंचा। समय रहते आग पर काबू पा लेने से जंगली जीवों को नुकसान से बचा लिया गया।
भीलाखेड़ा स्कूल के पास तालाब की पाल पर लगी आग
