टैंकर-कंटेनर में टक्कर के बाद भड़की आग, 10 दमकलों ने संभाली स्थिति

उदयपुर, 20 दिसंबर : उदयपुर–अहमदाबाद नेशनल हाईवे पर शनिवार शाम एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। टीडी थाना क्षेत्र के पास एक टैंकर डिवाइडर तोड़ते हुए दूसरी लेन में जा घुसा और सामने से आ रहे कंटेनर से टकरा गया। टक्कर के तुरंत बाद दोनों वाहनों में भीषण आग लग गई, जिससे हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई।

घटना की सूचना मिलते ही उदयपुर अग्निशमन विभाग पूरी तत्परता से मौके पर पहुंचा। 10 से अधिक दमकल वाहनों ने आग बुझाने का मोर्चा संभाला और समय रहते आग पर काबू पा लिया। दमकल कर्मियों की मुस्तैदी से आग आसपास के क्षेत्र और अन्य वाहनों तक फैलने से बच गई।

हादसे में दोनों वाहनों के चालक घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से टीडी अस्पताल पहुंचाया गया। आग और दुर्घटना के कारण कुछ समय के लिए हाईवे पर यातायात बाधित रहा, जिसे बाद में पुलिस ने सुचारु कराया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!