स्वाधीनता दिवस मुख्य समारोह का अंतिम पूर्वाभ्यास

एडीएम ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा
उदयपुर, 13 अगस्त। उदयपुर संभाग मुख्यालय पर 79वें स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह को लेकर आयोजित होने वाले विविध कार्यक्रमों का अंतिम पूर्वाभ्यास बुधवार को गांधी ग्राउंड में हुआ। अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन दीपेंद्रिंसह राठौड़, प्रशिक्षु आईएएस सृष्टि डबास एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश ओझा की उपस्थिति में शुक्रवार को होने वाले मुख्य समारोह को लेकर की गई तैयारियों का मिनट टू मिनट पूर्वाभ्यास किया गया।

एडीएम श्री राठौड़ ने अतिथि आगमन से लेकर ध्वजारोहण, परेड निरीक्षण, मार्च पास्ट की सलामी, शारीरिक व्यायाम प्रदर्शन, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि कार्यक्रमों का अवलोकन कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर पुलिस, एनसीसी, आरएसी (हाडी रानी) होमगार्ड, एनसीसी के सीनियर व जूनियर कैडेट्स, स्काउट गाइड की टुकड़ियों द्वारा परेड, छात्र-छात्राओं का व्यायाम प्रदर्शन, विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियों एवं सामूहिक राष्ट्रगान आदि का पूर्वाभ्यास किया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!