फतहनगर। फतह एकेडमी उच्च माध्यमिक विद्यालय फतहनगर की छात्रा खुशी सोनी पुत्री गोविंद सोनी का चयन पद्माक्षी अवार्ड के लिए हुआ है। इस अवार्ड के तहत छात्रा को राजस्थान सरकार की ओर से 75000/- रूपये की राशि प्रदान की जाएगी। संस्थान निदेशक अजय जैन ने बताया कि छात्रा ने वर्ष 2025 की माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा कक्षा 12 के कला संकाय में 97.20% अंक अर्जित किए थे एवं ओ.बी.सी. कैटेगरी में उदयपुर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया। छात्रा की इस उपलब्धि पर विद्यालय परिवार एवं नगरवासियों ने उन्हें बधाई दी।
फतह एकेडमी की खुशी सोनी का पद्माक्षी अवार्ड के लिए चयन
