टेंट व्यवसाय समिति का पारिवारिक होली मिलन समारोह आयोजित

उदयपुर, 3 अप्रेल। जिला टेंट व्यवसाय समिति का पारिवारिक होली मिलन समारोह का आयोजन शुभमंगल गार्डन में आयोजित किया गया।
सचिव सुधीर चावत ने बताया कि इस आयोजन में करीब 150 सदस्य परिवार सहित उपस्थित हुए। महासचिव सुनिल हिंगड़ एवं कमलेश पोखरना ने बताया कि होली मिलन समारोह के आयोजन के लिए कमल शर्मा, विरेन्द्र जैन एवं भूपेन्द्र जैन को संयोजक बनाया गया, जिन्होंने इस कार्यक्रम को व्यवस्थित रूपरेखा प्रदान की। सभी सदस्यों का गुलाल, अबीर से स्वागत किया गया, उसके बाद सभी पुरूष, महिलाओं एवं बच्चों के अलग-अलग गेम्स व प्रतियोगिता रखी गई। श्रीमती नीता खोखावत, सुनीता वैद, भावना जैन, बिंदु चौधरी ने सभी प्रकार के गेम्स व मनोरंजक कार्यक्रमों के सफल आयोजन में योगदान दिया। सायंकाल एक चंग पार्टी द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई जिस पर सभी पुरूषों, महिलाओं एवं बच्चों ने जमकर डांस किया। अर्जुन खोखावत, अनिल वैद, महेन्द्र जैन, नलीन वैद, कवलपीत सिंह ने सभी विजेताओं को पारितोषिक वितरित किए। वहीं तरूण परतानी, अनीष चौधरी आदि सदस्यों का कार्यक्रम में विशेष योगदान रहा।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!