चौथे दिन मेला चढ़ा परवान पर, जनसैलाब उमड़ा 

पुलिस ने किया रूट मार्च 
फतहनगर | मावली उपखण्ड मुख्यालय के विशन जी के छापर में आयोजित किये जा रहे उदयपुर जिले के सबसे बड़े पशुमेले चामुंडा माता विशाल पशु मेला रविवार रात अपने पूरे यौवन पर रहा जिसे देखने के लिए क्षेत्र ही नहीं अपितु आसपास के जिलों के नागरिक  उमड़ पड़े |
रात करीब आठ बजे के बाद मेले में मेलार्थियों की भीड़ उमड़नी शुरू हुई जो रात 11बजे तक तो जैसे जन सैलाब ही आ गया | मुख्य बाजार, घुँघरू मार्केट, जूता बाजार ,उनी वस्त्र बाजार, मनिहारी मार्केट, बक्सा कोठी मार्केट आदि बाज़ारों में देर रात तक भारी भीड़ उमड़ती रही | मेले में चकरी झूला मार्केट में तो हालत ये थी कि पैर धरने की जगह भी दिखाई नहीं दे रही थी |विभिन्न प्रकार की डोलरो, झूलों में बैठने वालों को तो लम्बा इंतज़ार करना पड़ा | रविवार सुबह से ही खरीददारी करने वालो की रेलम पेल चलती रही जो देर रात तक जनसैलाब के रूप में तब्दील हो गई |नगरपालिका अध्यक्ष हेमराज जाट के नैतृत्व में अधिशासी अधिकारी कृष्णगोपाल माली, पार्षद बादल शर्मा, मनीष विजयवर्गीय, कुंदन तेली, सहित नगरपालिका की टीम प्राण प्रण से व्यवस्थाओं में जुटी रही तो समाजसेवी गोवर्धन लाल जाट, हीरालाल जाट, चंद्रशेखर शर्मा, राजेंद्र त्रिपाठी सहित नगर के गणमान्य लोग भी व्यवस्थाओं में जुटे रहे | व्यवस्थाओं के लिये  अमीना खान, जयप्रकाश त्रिपाठी, शुभम चौधरी, कौशक चौधरी, वैभव शर्मा, दर्पण चेचाणी, भवानी सिंह तंवर सहित विभिन्न कार्मिक  सेवाओं के लिए  लगे रहे  |
थाना प्रभारी रमेश कविया के नैतृत्व में पुलिस टीम अपने अतिरिक्त जाबते के साथ कानून व्यवस्था के लिए पूरे मेले में जुटे रहे |तो रविवार दोपहर पुलिस निरीक्षक रमेश कविया के नैतृत्व में मेले में शांति एवं कानून व्यवस्था के लिए रूट मार्च निकाला |
शनिवार रात मेला ग्राउंड स्थित मुख्य मंच पर एक शाम चामुंडा माता के नाम विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमे मंच संचालक जगदीश के संयोजन में भजन गायक भेरूलाल ने भजन प्रस्तुतियों से समाँ बांध दिया | वादन सहयोग बबलू राजस्थानी का रहा | इस अवसर पर मुख्य मंच पर ही रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत विविध नृत्याँगनाओं द्वारा मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया गया |  मेले में विभिन्न नस्लों के गाय, भैंस, बैल, घोड़े आदि की बिक्री की जा रही है | भेंसे डेढ़ से ढाई लाख तक में बिक रही है |
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!