माईनिंग दिवस के उपलक्ष में निबन्ध प्रतियोगिता आयोजित

उदयपुर। माईनिंग इंजिनियर्स एसोसिएशन आॅफ इण्डिया द्वारा प्रतिवर्ष 1 नवम्बर को पूरे देश में आयोजित किये जाने वाले इण्डियन माईंनिंग दिवस पर इस वर्ष की थीम हरित कल के लिए आज का खनन (माईनिंग टुडे फाॅर ए ग्रीनर टुमारो) रखी गयी है।
सचिव आसिफ एम. अंसारी ने बताया कि इसी श्रृंखला में आज उपरोक्त विषय पर एक निंबध प्रतियोगिता आयोजित की गई,जिसमे इस क्षेत्र के विभिन्न खनन इंजीनियरीग काॅलेज सीटीएई, सिघांनिया युर्निवसिटी, पेसिफिक काॅलेज एवं भू विज्ञान विभाग, एमएलएसयू के 21 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता मंे प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को इण्डियन माईंनिंग दिवस  1 नवम्बर को पुरूस्कृत किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि माईनिंग इंजिनियर्स एसोसिएशन आॅफ इण्डिया राजस्थान चेप्टर, उदयपुर एवं जे के लक्ष्मी सीमेंट लिमिटेड, उदयपुर की दरोली लाईम स्टोन माईन्स पर माईनिंग दिवस मनाया जायेगा। जिसमे खनन उधोग से संबधित वर्तमान परिदृष्य, तकनीकी उन्नति, पर्यावरण सरंक्षण के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा एवं माईन्स में फ्लोटिंग सोलर प्लान्ट व सीमेन्ट प्लान्ट की विजिट की जायेगी।
इस प्रतियोगिता में कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सचिव आसिफ एम. अंसारी, संयुक्त सचिव डॉ. हितांशु कौशल, डॉ. एस. एस. राठौड़, मकबूल अहमद एवं डॉ. एस. सी. जैन उपस्थित रहे। युवा खनन अभियांत्रिकी एवं भू विज्ञान के विद्यार्थियों ने उत्साह और ऊर्जा के साथ भाग लिया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!