शिक्षण संस्थानों में हुई निबंध प्रतियोगिता

राजस्थान मिशन-2030
उदयपुर, 8 सितम्बर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पहल पर वर्ष 2030 तक राजस्थान को देश का अग्रणी राज्य बनाने को लेकर शुरू किए गए राजस्थान मिशन-2030 के तहत शुक्रवार को जिले के शिक्षण संस्थानों में निबंध प्रतियोगिता हुई। इसमें नौनिहालों ने कैसा हो राजस्थान मेरा विषय पर अपने सपनों के राजस्थान को लेकर विचार लेखबद्ध किए।
मुख्य जिला शिक्षाधिकारी श्रीमती आशा माण्डावत ने बताया कि विभागीय मुख्यालय से प्राप्त निर्देशानुसार शुक्रवार को जिले के सभी राजकीय विद्यालयों में निबंध प्रतियोगिता हुई। इसमें विद्यार्थियों ने उत्साह से भाग लेकर विजन 2030 को लेकर निबंध लिखे। विभागीय अधिकारियों एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं ने आयोजन को सफल बनाने में सहयोग किया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!