राजस्थान मिशन 2030 थीम आधारित
हिंदी भाषा, साहित्य और व्याकरण पर आधारित विभिन्न प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन
भीलवाड़ा, 14 सितम्बर। हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में गुरूवार को सेठ मुरलीधर मानसिंहका राजकीय कन्या महाविद्यालय में शिक्षकों एवं विद्यार्थियों द्वारा हिंदी दिवस का उत्साहपूर्वक आयोजन किया गया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अनिल सुराणा ने बताया कि हिंदी दिवस पर महाविद्यालय में राजस्थान मिशन 2030 को थीम रखते हुए विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। छात्राओं द्वारा हिंदी साहित्य के साहित्यकारों पर पोस्टर बनाकर वाचनालय में प्रदर्शनी लगाई गयी। इसी अवसर पर पुस्तकालय में हिंदी भाषा में प्रकाशित विश्व स्तरीय पुस्तकों को प्रदर्शित किया गया।
हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ कैलाशचन्द्र गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि हिन्दी दिवस के अवसर पर आयोजित प्रतियोगिताओं में हिंदी भाषा,साहित्य और व्याकरण पर आधारित प्रश्नमंच में किस्मत तेली ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, मोनिका गौड़ ने द्वितीय स्थान एवं लीलेश कँवर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कविता एवं गीत प्रतियोगिता में जमना सेन ने प्रथम स्थान, काजल टेलर व संजना खटीक ने द्वितीय स्थान तथा अनुष्का सुखवाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। “हिंदी ही भारत की राष्ट्रभाषा हो सकती है“ विषय पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में चंदा माली प्रथम, अनुष्का सुखवाल द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर टीना गिरी गोस्वामी रही। पोस्टर प्रतियोगिता में फिरदौस बानो ने प्रथम स्थान, विशिष्ट पुरस्कार दिव्या सोनी, द्वितीय स्थान संयुक्त रूप से गुंजन अग्रवाल व मोनिका ठाकुर एवं तृतीय स्थान लीलेश कँवर ने प्राप्त किया।
समारोह में डॉ. कश्मीर भट्ट ने छात्राओं को समस्त सह शैक्षणिक गतिविधियों में भाग लेने हेतु प्रेरित किया। डॉ आशा उपाध्याय ने संस्कृत से जन्मी हिंदी के सम्मान हेतु प्रयास करने के लिए आह्वान किया। कार्यक्रम के संयोजक सूर्यप्रकाश पारीक ने छात्राओं को अपने अनुभव साझा करते हुए हिंदी में रुचि जागृत करते हुए में रोजगार की अपार सम्भावनाएँ होने की बात कही।
इस अवसर पर उपस्थित महाविद्यालय की डॉ सरोज मेहता, इन्दूबाला पटवारी, डॉ प्रतिभा राव, डॉ अर्चना खंडेलवाल, परितोष कडेला, रीना सालोदिया, डॉ हेमराज मीणा, कृष्ण शर्मा, गौरव चौधरी, कमलेश खटीक, दिलीप कुमार शर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सूर्यप्रकाश पारीक, प्रणव व्यास व प्रगति पाण्डेय ने किया।
फोटो कैप्शनः- दो व तीन
स्वीप गतिविधियों के प्रभावी संचालन हेतु
जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक अब शुक्रवार को होगी
संस्थान स्तर पर प्रवेश के लिए अंतिम तिथि 21 सितम्बर तक
भीलवाड़ा, 14 सितम्बर। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, भीलवाड़ा में प्रवेश के लिए रिक्त रही सीटो पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए है। सत्र 2023-24 व 2023-25 में एनसीवीटी के अंतर्गत विभिन्न व्यवसायों में रिक्त रही सीटों पर प्रवेश के लिए संस्थान स्तर पर सीधे प्रवेश प्रक्रिया द्वारा प्रवेश आवेदन-पत्र आमंत्रित किए गए है। वर्तमान में मुख्यमंत्री बजट घोषणा वर्ष 2023-24 में संस्थान में तीन नये व्यवसाय Stone Processing Machine Operator, Stone Mining machine operator तथा Solar Technician ट्रेड़ आरंभ किये गये है।
—000—
शाहपुरा में राजस्थान मिशन-2030 अन्तर्गत
हितधारक गहन परामर्श कार्यक्रम का हुआ आयोजन
भीलवाड़ा, 14 सितम्बर। शाहपुरा में संयुक्त निदेशक कृषि श्री इन्द्र सिंह संचेती की अध्यक्षता में किसानों की आय बढ़ाने पर जोर देने एवं मानकों के निर्धारण व इन मानको को प्राप्त करने हेतु समयबद्ध कार्ययोजना तैयार किये जाने के लिए विजन दस्तावेज 2030 हेतु हितधारक परामर्श कार्यक्रम का आयोजन पंचायत समिति सभागार में आयोजित किया गया।
उप निदेशक कृषि एवं पदेन परियोजना निदेशक (आत्मा) ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम में श्री विनोद कुमार राघेरा, संयुक्त निदेशक कृषि, कृषि आयुक्तालय जयपुर एवं डॉ. शंकर सिंह राठौड़, परियोजना निदेशक, आत्मा, भीलवाड़ा ने कृषि से सम्बद्ध अपने विचार व्यक्त किये इसके पश्चात कृषि विभाग द्वारा संचालित विभिन्न विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई इसके बाद राजस्थान मिशन 2030 हेतु हितधारकों से सुझाव आमंत्रित किये गये। कार्यक्रम में कृषि एवं सम्बद्ध विभाग के विभागीय अधिकारी, परामर्शदाता यथा जनप्रतिनिधि, प्रगतिशील किसान, कृषक संगठन, आदान विक्रेता, कृषि महाविद्यालय के छात्र-छात्राआें ने भाग लेकर अपने सुझाव पत्र प्रेषित किये। किसानों द्वारा तारबंदी योजनान्तर्गत कृषि जोत का आकार छोटा करने जंगली जानवरों (नीलगाय एवं सूअरों) से फसल की रक्षा करने, जिप्सम की समय पर उपलब्धता एवं जैविक उर्वरक एवं जैव कीटनाशक रसायनों की उपलब्धता के सम्बन्ध में अपने सुझाव प्रदान किये गये।