प्रतापगढ़ : कॉलेज छात्रों का दी निर्वाचन संबंधी एप की जानकारी

प्रतापगढ़ 20 अक्टूबर। महिला अधिकारिता विभाग एवं इंदिरा महिला शक्ति केन्द्र द्वारा स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत जे.आर.स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को मतदान व्यवहार एवं निर्वाचन विभाग की एप की जानकरी दी। पर्यवेक्षक महिला अधिकारिता त्रिलोक राज सिहं द्वारा बताया गया की आगामी विधानसभा चुनावों के  संदर्भ में मतदान जागरूकता बढ़ाने हेतु महाविद्यालय के छात्रों को सक्षमसिविजिलनो योर केन्डीडेट केवाईसी एवं वोटर हेल्पलाईन एप की जानकारी दी गई। छात्रों को आगामी विधानसभा चुनावों में क्रियाशिल भागीदार बनने एवं जिन छात्रों की आयु 1 अक्टूबर 2023 को 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी है तथा जिनका नाम निर्वाचन नामावली में नहीं है उन्हे बीएलओ या जिला कलेक्टर कार्यालय के निर्वाचन विभाग में संपर्क कर नाम इंद्राज करवाने की जानकारी दी गई। इंदिरा महिला शक्ति केन्द्र परामशदाता अनामिका शाह द्वारा बताया गया की विशेष योग्यजन नागरिको की सुविधा के लिए सक्षम एप बनया गया है इसके माध्यम से 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग मतदाता आवेदन के पष्चात घर बैठे मतदान सुविधा दी जाएगी।

उन्होंने बताया कि सिविजिल एप के माध्यम से आचार संहिता के उल्लघंन की शिकायत ऑनलाईन की जा सकती है। इस माध्यम से 100 मिनट की समय सीमा की भीतर शिकायत का निस्तारण किया जाएगा। एप में शिकायतकर्ता की पहचान गोपनीय रखी जाने का विकल्प भी है। केवाईसी एप के माध्यम से आमजन उम्मीद्वार की सारी जानकरी यथा साक्षरतासंपत्ति विवरण एवं आपराधिक पृष्टभूमि की जानकारी हासिल कि जा सकती है। इस अवसर पर इंदिरा महिला शक्ति केन्द्र के परार्मशदाता अंगुरबाला शर्माप्रियंका मालवीय एवं महाविद्यालय स्टॉफ उपस्थित रहा।

जिले में स्वीप गतिविधियों के तहत होंगे विविध आयोजन
पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर प्रत्येक पुलिस थाने में मतदान की शपथ दिलवाई जायेगी

प्रतापगढ़, 20 अक्टूबर। मुख्य निर्वाचन अधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार जिले में स्वीप कार्यक्रम के माध्यम से आमजन को जागरुक एवं प्रेरणा के लिए स्वीप गतिविधियों का 21 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2023 तक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी दीपेंद्र सिंह राठौर ने बताया कि कार्यक्रम के तहत 21 अक्टूबर को विधानसभा क्षेत्र प्रतापगढ़ व धरियावद में पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर प्रत्येक पुलिस थाने में मतदान की शपथ दिलवाई जायेगी।

इसी तरह से 24 अक्टूबर को जिला स्तर पर दशहरा मैदान पर मतदाता जागरूकता स्टॉल, 25 अक्टूबर को घुमक्कड़ जातियांट्रांसजेन्डर आदि के द्वारा पांरपरिक लोकनृत्य, 26 अक्टूबर को विधानसभा क्षेत्र प्रतापगढ़ व धरियावद में असंगठित मजदूर वर्ग को शपथ दिलवानाम्यूजिकल बेन्ड आदि द्वारा जागरूकता, 27 अक्टूबर को सर्विस वोटर्स समस्त ब्लॉक स्तर पर वाहन रैली, 28 अक्टूबर को पीडब्ल्यूडी वोर्टस द्वारा ट्राय साईकिल रैली, 29 अक्टूबर को युवा मतदाता पहली बार मतदान करने वाले वोटर्स की वोटर रैली, 30 अक्टूबर को महिला मतदाता द्वारा महिला रंगोली एवं महिला मार्च व 31 अक्टूबर को विधानसभा क्षेत्र प्रतापगढ़ व धरियावद में कैंडल मार्च का आयोजन किया जायेगा। इस संबंध में अधिकारियों को विभिन्न आयोजनों को लेकर निर्देश भी जारी किए गए है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!