उदयपुर, 7 अगस्त। शिक्षा एवं पंचायतीराज मंत्री श्री मदन दिलावर ने गुरूवार शाम गीताजंलि हॉस्पीटल पहुंच कर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शांतिलाल चपलोत की कुशलक्षेम पूछी।
राज्य स्तरीय संस्कृत विद्वतजन सम्मान समारोह में भाग लेने उदयपुर आए केबिनेट मंत्री श्री दिलावर गुरूवार शाम को गीताजंलि हॉस्पीटल पहुंचे। उन्होंने वहां उपचाररत राजस्थान विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष शांतिलाल चपलोत से मुलाकात कर कुशलक्षेम पूछी। केबिनेट मंत्री ने श्री चपलोत से पूछा कि सुबह घूमने जाते हो। इस पर पूर्व अध्यक्ष ने जवाब दिया कि रोज सुबह घूमने जाता हूं और रामचरित्र मानस का पाठ करता हूँ। मंत्री श्री दिलावर ने उनकी धर्मपत्नी श्रीमती महेंद्रा देवी से आत्मीय भेंट कर उनसे स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। चिकित्सकों ने बताया कि श्री चपलोत के स्वास्थ्य में सुधार है। अस्पताल में उनके पुत्र व अन्य परिजन उपस्थित थे।