डूंगरपुर पुलिस ने 10 लाख के फर्जी महिला समूह घोटाले का आरोपी एजेंट दबोचा

डूंगरपुर कोतवाली पुलिस ने अन्नपूर्णा फाइनेंस कंपनी में फील्ड ऑफिसर रहे सीकर निवासी कृष्ण कुमार रेगर को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने ग्रामीण महिलाओं के नाम पर फर्जी स्वयं सहायता समूह बनाकर करीब 10 लाख 43 हजार रुपए का गबन किया। कंपनी के प्रबंधक की शिकायत पर मामला दर्ज हुआ था। इसके बाद से आरोपी फरार चल रहा था। पुलिस की विशेष टीम ने लगातार निगरानी रखी और आखिरकार दो साल बाद उसे दबोच लिया। पुलिस के मुताबिक, दिसंबर 2022 और जनवरी 2023 में आरोपी ने कंपनी की अनुमति के बिना भोराई, देवसोमनाथ और आसपास के गांवों में महिला समूह बनाकर उनसे वसूली की। वसूली गई राशि को उसने निजी कामों में खर्च कर दिया।आरोपी को निलंबित करने के बाद जब कंपनी ने नया एजेंट नियुक्त किया तो महिला समूहों से संपर्क के दौरान पूरा फर्जीवाड़ा सामने आया। जांच में पता चला कि कृष्ण कुमार रेगर ने वर्ष 2021 से फरवरी 2023 तक यह खेल चलाया और करीब 10 लाख से ज्यादा का नुकसान पहुंचाया।

कोतवाली पुलिस ने बताया कि आरोपी लंबे समय से जगह-जगह छिपकर रह रहा था। विशेष टीम ने लगातार दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार किया और अब उससे आगे की पूछताछ की जा रही है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!