डूंगरपुर विधायक गणेश घोघरा ने भाजपा सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

-बिजली दरों में बढ़ोतरी और बिगड़ती कानून व्यवस्था भाजपा पर साधा निशाना 

डूंगरपुर,13 अगस्त (ब्यूरो)। डूंगरपुर विधायक गणेश घोघरा ने भाजपा सरकार के खिलाफ कलेक्टरी पर विरोध प्रदर्शन किया, जिसमें बिजली दरों में बढ़ोतरी और बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर सरकार पर तीखा हमला बोला गया। अपने समर्थकों के साथ घोघरा ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और विरोध स्वरूप ज़िला कलेक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार के सत्ता में आने के बाद से बिजली और अन्य आवश्यक वस्तुएं महंगी हो गई हैं, और पानी की किल्लत से लोग परेशान हैं। घोघरा ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पर सीधा हमला करते हुए कहा कि उनके गृह क्षेत्र में अपराध बढ़ते जा रहे हैं, जबकि मुख्यमंत्री निष्क्रिय बने हुए हैं।

गुटबाजी को लेकर बोले – “कौन आता है कौन जाता है फर्क नहीं पड़ता”
प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस के कई प्रमुख नेता अनुपस्थित रहे, जिससे पार्टी में अंदरूनी खींचतान की स्थिति और स्पष्ट हो गई। ज़िला अध्यक्ष वल्लभ राम पाटीदार, पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा, और पूर्व ज़िला अध्यक्ष दिनेश खोड़निया समेत अन्य प्रमुख नेता प्रदर्शन से दूर रहे। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए विधायक घोघरा ने कहा कि प्रदर्शन में कौन आता है कोन नहीं इसे फर्क नहीं पड़ता है ; प्रदेश अध्यक्ष के आह्वान पर प्रदर्शन का आयोजन करना उनकी जिम्मेदारी थी। विधानसभा सत्र के कारण 2 अगस्त को प्रस्तावित यह प्रदर्शन आज किया गया, क्योंकि क्षेत्र की समस्याओं को उठाना उनका पहला कर्तव्य है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!