डूंगरपुर, 19 मार्च। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय डूंगरपुर के तत्वावधान में प्रदूषण पर रोकथाम कार्यक्रम का आयोजन जिला मुख्यालय डूंगरपुर पर किया गया। सी.ओ स्काउट सुनील कुमार सोनी ने बताया कि पर्यावरण, वन एवं जलवायु मंत्रालय भारत सरकार की नेशनल ग्रीन कोर योजना के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बंशीलाल कटारा ने बताया कि स्काउट संगठन में व्यक्तित्व निर्माण, शिष्टाचार, नागरिकता का आधार स्तंभ, विभिन्नता में एकता, ग्लोबल सबमिट के 17 गोल्स, जैसे सिंगल यूज प्लास्टिक, क्लाइमेट चेंज, जीरो हंगर, पर्यावरण संरक्षण विषयों पर कार्य करके बालक में देशहित और पर्यावरण हित जागृति का संचार किया जाता है। उन्होंने कहा कि हमें अपने इतिहास को जानकर संस्कृति, दूसरों की सेवा के लिए हमेशा तत्पर, वसुधैव कुटुंबकम एक भारत श्रेष्ठ भारत, मेरा छोड़कर राष्ट्रहित के लिए कार्य करना चाहिए।विशिष्ट अतिथि डॉ प्रफुलबाला होता, जिला उपाध्यक्ष ने बताया कि वे भी राष्ट्रीय जंबूरी छत्तीसगढ़ में गाइड के रूप ने शामिल हुई थी। आज इस आयोजन में आकर वही यादें ताजा हो गई है। राष्ट्रपति अवॉर्ड के दौरान पीएचसी में सेवा कार्य किया था, तब कभी सोचा भी नहीं था कि इस फील्ड में करियर बनाना, स्काउट गाइड के शिविरों के दौरान जो विचार जीवन में उतारा गया था, इसके फलस्वरूप अंतराष्ट्रीय स्तर पर योगा शिविर में सहभागिता करेंगे। अतिथि ऋषि दवे अधिवक्ता ने बताया कि वे भी अपने विद्यालय जीवन में स्काउट रह चुके है। गंगेश्वर मंदिर में शिविर के दौरान जीवन में बदलाव आए। स्काउट विश्व कल्याण, मानव कल्याण के लिए सदैव जुड़ा रहता है। नयन सुथार नगर अध्यक्ष भाजपा ने भी जीवन में अनुशासन, लक्ष्य लेकर चलना, सेवा भाव, राष्ट्रनिर्माण के लिए तैयार रहने के विषय पर वार्ता की। इस अवसर पर डायमंड जुबली जंबूरी में सहभागिता करने वाले स्काउट गाइड का सम्मान किया गया। इस अवसर पर जमनालाल चौबीसा, ललित कुमार बरांडा, नाना लाल अहारी, सोहन लाल भगोरा, विष्णु कुमार एकोत, सूरज पारगी, अनीता रोत, उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सिंगल यूज मुक्त अभियान के लिए कपड़े के पीठू बैग का वितरण किया गया।
डूंगरपुर:पर्यावरण प्रदूषण रोकथाम की कार्यशाला का हुआ आयोजन
