विद्याभवन में होगा नाटक ‘बलि और शंभू’ का मंचन

उदयपुर, 25 अप्रैल। मौलिक संस्थान और यूजीसी महिला अध्ययन केंद्र के संयुक्त तत्वाधान में लेखक मानव कौल के लिखे नाटक ‘बलि और शंभू’ का मंचन शनिवार को विद्या भवन सभागार में होगा। हाउस ऑफ थिंग्स के सहयोग से मंचित होने वाले यह नाटक ‘बलि और शंभू’  वृद्धाश्रम में रहने वाले दो बुजुर्गों की दिल को छू लेने वाली कहानी है।  दोनों के स्वभाव और जिंदगी के अनुभव बिल्कुल अलग हैं लेकिन वक्त के साथ उनके बीच गहरी दोस्ती और समझ बनती है। यह नाटक उम्र के उस पड़ाव को दर्शाता है जहाँ अकेलापन, यादें और रिश्तों की अहमियत सबसे ज्यादा महसूस होती है। सरल भाषा और गहरे भावों के साथ यह कहानी दर्शकों के दिल में उतर जाती है। नाटक शाम 7 बजे प्रारम्भ होगा जिसकी अवधि 1 घंटा 30 मिनट है। इस नाटक का निर्देशन उदयपुर के रंगकर्मी जतिन भारवानी ने किया हैं

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!