डॉ. सोनल कंठालिया को मिला राज्य का प्रथम राज्य स्तरीय ’राधाकृष्णन शिक्षक सम्मान’

उदयपुर, 19 सितंबर। राजस्थान शिक्षक संघ राधाकृष्णन व राधाकृष्णन शिक्षिका सेना के संयुक्त तत्वावधान में राज्य का प्रथम राज्य स्तरीय ’राधाकृष्णन शिक्षक सम्मान’ समारोह जयपुर में आयोजित किया गया। जिसमें उदयपुर जिले के  राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केवड़ा खुर्द जयसमंद मै कार्यरत अध्यापिका डॉ.सोनल कंठालिया को राज्य स्तरीय राधाकृष्णन शिक्षक सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष विजय सोनी थे और अध्यक्षता प्रदेश सभा अध्यक्ष नारायण सिंह पंवार ने की। राधाकृष्णन शिक्षिका सेना की प्रदेश संयोजिका श्रीमती सुनीता भाटी  समारोह में मौजूद थे। कार्यक्रम में 47 जिलों के 300 से अधिक शिक्षक शिक्षिकाओं जिनमें अध्यापक लेवल प्रथम, अध्यापक लेवल द्वितीय, वरिष्ठ अध्यापक, व्याख्याता, उप प्रधानाचार्य,प्रधानाचार्य, शिक्षा अधिकारी, शारीरिक शिक्षक सम्मिलित रहे। श्रीमती सोनल को यह सम्मान शिक्षा मैं नवाचार, भामाशाह प्रेरक, लेखन कार्य एवं शिक्षा के क्षेत्र मै उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया गया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!