कृत्रिम बुद्धिमत्ता के क्षेत्र में उत्तम अनुसंधान कार्य हेतु डॉ. चंद्रेश कुमार छतलानी सम्मानित

उदयपुर 07 जुलाई /  उत्तर प्रदेश स्थित वर्दी वेलनेस फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा विद्यापीठ के डॉ. चंद्रेश कुमार छतलानी को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में रिसर्च के क्षेत्र में उनके अद्वितीय योगदान के लिए से सम्मानित किया गया है।
इस अवसर पर ट्रस्ट की संस्थापक व निदेशक मानसी बाजपेयी ने बताया कि “डॉ. छतलानी ने कृत्रिम बुद्धिमत्ता अनुसंधान के क्षेत्र में जो समर्पण, नवाचार और विशेषज्ञता दिखाई है, वह अत्यंत प्रेरणादायक है। उनका शोध कार्य न केवल तकनीकी जगत को नई दिशा दे रहा है, बल्कि युवाओं को भी अनुसंधान के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित कर रहा है।”
फाउंडेशन की सीईओ सौम्या ने भी अपनी शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि “हम डॉ. चंद्रेश के अद्भुत कार्यों और उनके भविष्य की उन्नति हेतु की गई प्रतिबद्धता की सराहना करते हैं। उन्होंने जिस प्रकार एआई की सीमाओं को आगे बढ़ाया है, वह एक बेहतर तकनीकी भविष्य की ओर सार्थक कदम है।”
डॉ. चंद्रेश कुमार छतलानी वर्तमान में जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ में कार्यरत हैं और कृत्रिम बुद्धिमत्ता, मशीन लर्निंग एवं इन्टरनेट ऑफ थिंग्स के क्षेत्र में शोधरत हैं। यह सम्मान उनके नवाचारों व तकनीकी समाज में किए गए गहन योगदान की पुष्टि करता है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!