चित्तौड़गढ़। भगवती सेवा एवं शिक्षण संस्थान द्वारा संचालित संकल्प बौद्धिक दिव्यांग पुनर्वास गृह एवं भगवती बालगृह, बस्सी के बच्चों के साथ दीपावली स्नेह मिलन का आयोजन जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र पर किया गया। यह आयोजन चित्तौड़गढ़ बेकर्स ग्रुप और जैन सोशल स्वेताम्बर पदमनी ग्रुप के संयुक्त तत्वावधान में हुआ।
कार्यक्रम में संस्थान के अध्यक्ष रामगोपाल ओझा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए आभार जताया और कहा कि इस तरह के आयोजन बच्चों के जीवन में स्नेह, आत्मविश्वास और आनंद का संचार करते हैं।
बेकर्स ग्रुप के मनीष शर्मा ने कहा कि बौद्धिक दिव्यांग और निराश्रित बच्चों से जुड़ना एक भावनात्मक अनुभव है, जिससे मन को अपार खुशी और नई ऊर्जा मिलती है। उन्होंने समाज के अन्य वर्गों से भी ऐसे सामाजिक कार्यों में भाग लेने का आग्रह किया।
पदमनी ग्रुप की पदमा पगारिया ने पहली बार कार्यक्रम में भाग लेते हुए संस्थान की सराहना की और भविष्य में भी जुड़े रहने का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम में बच्चों ने “राम आएंगे तो अंगना सजाएंगे” गीत पर मनमोहक प्रस्तुति दी। इसके पश्चात मिठाई, पटाखे, फुलझड़ियां आदि वितरित की गईं।
इस अवसर पर बाल कल्याण समिति अध्यक्ष प्रियंका पालीवाल, बेकर्स ग्रुप के मनीष कुमार, दीपक न्याती, प्रतीक यादव, रवि कुमार जैन, गौरव सुखवाल, आकाश, प्रशांत चौधरी, सुनीता सालवी, कृतिराज शक्तावत, पदमनी ग्रुप की महिला सदस्य ममता खमेसरा, चंदनबाला सहलोत, बुलबुल नाहर, स्वेता नाहर, स्वीटी जैन सहित बच्चों के परिजन, संस्थान के कर्मचारी पूजा शर्मा, सुनीता सुथार, विशाल प्रजापत, टोनी प्रजापत तथा भगवती टीचर ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का आभार ललिता जाट द्वारा व्यक्त किया गया।
