उदयपुर, 29 अगस्त। राजस्थान साहित्य अकादमी की मासिंक पत्रिका मधुमती के जुलाई-अगस्त 2024 अंक का लोकार्पण संभागीय आयुक्त एवं अकादमी प्रशासक राजेन्द्र भट्ट ने संभागीय आयुक्त कार्यालय में किया। इस अवसर पर जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल भी उपस्थित रहे। श्री भट्ट ने अकादमी की साहित्यिक पत्रिका के प्रकाशन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए हिन्दी साहित्य जगत में इसके महत्व की सराहना करते हुए शुभकमनाएं प्रेषित की। अकादमी सचिव बसंत सिंह सोलंकी ने बताया कि राजस्थान साहित्य अकादमी की मासिक पत्रिका मधुमती के जुलाई-अगस्त 2024 के बारे में जानकारी दी। लोकार्पण अवसर पर पत्रिका संपादक मंडल सदस्य चन्द्रकान्ता बसंल, आशीष सिसोदिया, कीर्ति चूण्डावत तथा अकादमी सचिव बसंत सिंह सोलंकी आदि उपस्थित थे।
संभागीय आयुक्त ने किया मधुमती पत्रिका का लोकार्पण
