लक्ष्यों को शत प्रतिषत अर्जित करें-जिला कलक्टर
प्रतापगढ़, 31 जनवरी। जिला कलक्टर डाॅ. इन्द्रजीत यादव ने मंगलवार को मिनी सचिवालय परिसर में अधिकारियों की बैठक लेकर राज्य सरकार की विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं व बजट घोषणाओं के तहत किए गए कार्यो, लक्ष्यो, प्रगति और क्रियान्वयन की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे अधिक से अधिक लक्ष्यों को शत प्रतिषत अर्जित करें एवं पात्र को अधिक से अधिक योजनाआंे से लाभान्वित करें।
जिला कलक्टर ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की शुद्ध के लिए युद्ध अभियान, मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, खाद्य सुरक्षा योजना, शिक्षा विभाग की महात्मा गाँधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, मुख्यमंत्री निःशुल्क यूनिफार्म वितरण योजना के तहत शत प्रतिषत आॅनलाईन दर्ज करने व बच्चे कितने यूनिफार्म पहनकर आ रहे उसकी सूचना भिजवाने, मुख्यमंत्री बाल गोपाल दुग्ध योजना, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, पालनहार योजना, राजस्थान सिलिकोसिस योजना व अनुप्रति कोचिंग योजना की समीक्षा कर उचित कार्यवाही करने के निर्देष दिए।
जिला कलक्टर ने उद्योग विभाग की मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना, उच्च शिक्षा विभाग की स्कूटी वितरण योजना, मुख्यमंत्री युवा संबंल योजना के तहत कार्य कर रहे युवाआंे की क्रास वेरिफिकेषन करने, स्वायत्त शासन विभाग की इंदिरा रसोई योजना, इन्दिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना, शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत पार्को का सौदर्यकरण करने एवं वन विभाग की घर-घर औषधि योजना व लव कुष वाटिका के कार्यो, विद्युत विभाग की मुख्यमंत्री किसान मित्र उर्जा योजना, महिला एवं बाल विकास विभाग की इन्दिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना सहित इसके अलावा कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग, पषुपालन विभाग, जल ग्रहण विभाग सहित विभिन्न विभागों की फ्लैगशिप योजनाओं व बजट घोषणाआंे के कार्यो की समीक्षा कर लक्ष्यों को समय पर पूरा करने के दिशा निर्देश दिए।
बैठक में जिला कोषाधिकारी जितेन्द्र कुमार, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेषक डाॅ. टीआर आमेटा, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेषक डाॅ. श्रीनिवास सावले, प्रमुख चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. ओपी दायमा सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
—
जिला कलक्टर ने सड़क निर्माण कार्यो का किया निरीक्षण
प्रतापगढ़, 31 जनवरी। जिला कलक्टर डाॅ. इन्द्रजीत यादव ने मंगलवार को प्रतापगढ़ से बागलिया एमपी बोर्डर सड़क का निरीक्षण किया व विभिन्न क्षेत्रों में फसल खराबे का भी जायजा लिया।
जिला कलक्टर ने प्रतापगढ़ से बागलिया एमपी बोर्डर सड़क व पुलिया निर्माण कार्यो को गुणवत्तापूर्ण बनाने के निर्देष संबंधित अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।