जिला कलक्टर ने फ्लैगशिप योजनाओं व बजट घोषणाओं को लेकर ली अधिकारियांे की बैठक

लक्ष्यों को शत प्रतिषत अर्जित करें-जिला कलक्टर

प्रतापगढ़, 31 जनवरी। जिला कलक्टर डाॅ. इन्द्रजीत यादव ने मंगलवार को मिनी सचिवालय परिसर में अधिकारियों की बैठक लेकर राज्य सरकार की विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं व बजट घोषणाओं के तहत किए गए कार्योलक्ष्योप्रगति और क्रियान्वयन की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे अधिक से अधिक लक्ष्यों को शत प्रतिषत अर्जित करें एवं पात्र को अधिक से अधिक योजनाआंे से लाभान्वित करें।

जिला कलक्टर ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की शुद्ध के लिए युद्ध अभियानमुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजनामुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजनामुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजनाखाद्य सुरक्षा योजनाशिक्षा विभाग की महात्मा गाँधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालयमुख्यमंत्री निःशुल्क यूनिफार्म वितरण योजना के तहत शत प्रतिषत आॅनलाईन दर्ज करने व बच्चे कितने यूनिफार्म पहनकर आ रहे उसकी सूचना भिजवानेमुख्यमंत्री बाल गोपाल दुग्ध योजनासामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनापालनहार योजनाराजस्थान सिलिकोसिस योजना व अनुप्रति कोचिंग योजना की समीक्षा कर उचित कार्यवाही करने के निर्देष दिए।

जिला कलक्टर ने उद्योग विभाग की मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजनाउच्च शिक्षा विभाग की स्कूटी वितरण योजनामुख्यमंत्री युवा संबंल योजना के तहत कार्य कर रहे युवाआंे की क्रास वेरिफिकेषन करनेस्वायत्त शासन विभाग की इंदिरा रसोई योजनाइन्दिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजनाशहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत पार्को का सौदर्यकरण करने एवं वन विभाग की घर-घर औषधि योजना व लव कुष वाटिका के कार्योविद्युत विभाग की मुख्यमंत्री किसान मित्र उर्जा योजनामहिला एवं बाल विकास विभाग की इन्दिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना सहित इसके अलावा कृषि विभागउद्यानिकी विभागपषुपालन विभागजल ग्रहण विभाग सहित विभिन्न विभागों की फ्लैगशिप योजनाओं व बजट घोषणाआंे के कार्यो की समीक्षा कर लक्ष्यों को समय पर पूरा करने के दिशा निर्देश दिए।

बैठक में जिला कोषाधिकारी जितेन्द्र कुमारसामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेषक डाॅ. टीआर आमेटापशुपालन विभाग के संयुक्त निदेषक डाॅ. श्रीनिवास सावलेप्रमुख चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. ओपी दायमा सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

जिला कलक्टर ने सड़क निर्माण कार्यो का किया निरीक्षण

प्रतापगढ़, 31 जनवरी। जिला कलक्टर डाॅ. इन्द्रजीत यादव ने मंगलवार को प्रतापगढ़ से बागलिया एमपी बोर्डर सड़क का निरीक्षण किया व विभिन्न क्षेत्रों में फसल खराबे का भी जायजा लिया।

जिला कलक्टर ने प्रतापगढ़ से बागलिया एमपी बोर्डर सड़क व पुलिया निर्माण कार्यो को गुणवत्तापूर्ण बनाने के निर्देष संबंधित अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!