उदयपुर, 17 दिसम्बर। जिला कलक्टर कार्यालय की राजस्व शाखा के अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी पद पर कार्यरत श्री जितेश रावल की तहसीलदार पद पर पदोन्नति हुई। इस पर जिला कलक्टर नमित मेहता ने श्री रावल को नई जिम्मेदारी के लिए बधाई देते हुए उनके उज्जवल कार्यकाल की कामना की। कार्यक्रम के दौरान रेवेन्यू कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष श्री सुरेंद्र सिंह चुंडावत भी उपस्थित रहे। उन्होंने भी श्री रावल को इस उपलब्धि पर बधाई दी और उनके कार्यों की सराहना की।
रावल तहसीलदार पद पर पदोन्नत, जिला कलक्टर ने किया सम्मान
