प्रतापगढ़ 20 दिसम्बर।जिला कलक्टर डॉ. इंद्रजीत यादव की अध्यक्षता में आज मंगलवार को जनसुनवाई कक्ष में अधिकारियों की बैठक लेकर वीसी के माध्यम से मिशन दृष्टि अभियान व ई केवाईसी को लेकर आवश्यक निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने मिशन दृष्टि अभियान व ईकेवाईसी को लेकर स्वास्थ वर्कर के साथ-साथ आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को भी सम्मिलित करते हुए ईकेवाईसी करवाने व सप्ताह के भीतर भीतर कम प्रगति वाले अधिकारियों को ईकेवाईसी पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जो दवाइयों बच्चो को दी गई उसकी मात्रा को शाला दर्पण पोर्टल पर अपलोड करने को कहा।
उन्होंने ईकेवाईसी करवाने में समस्या आने पर संबंधित के आधार कार्ड में मोबाइल नंबर सही अंकित करवाकर केवाईसी करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने उन्होंने कम प्रगति वाले अधिकारियों को समय पर प्रगति बढ़ाने के सख्त निर्देश भी दिए। विसी में उपखंडवार उपखण्ड अधिकारी, समस्त खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी, समस्त सीडीपीओ महिला एवम बाल विकास विभाग के अधिकारी वीसी के माध्यम से जुड़े रहे व जिला स्तरीय अधिकारी जनसुनवाई कक्ष में महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक अभिमन्यु सिंह कुंतल, ब्लॉक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. जगदीप खराड़ी, डॉ. नितेश मीणा, डॉ. सचिन शर्मा, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी केसी तेली, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
—-
जिला कलक्टर ने किया पीपलखूंट का दौरा
प्रतापगढ़, 20 दिसम्बर। जिला कलक्टर डॉ. इन्द्रजीत यादव ने मंगलवार को पीपलखूंट तहसील का दौरा किया। उन्होंने वहाँ अस्पताल व शौचालयों का जायजा लिया। उन्होंने पीपलखूंट पुलिस से सड़क हादसों को रोकने के लिए विशेष अभियान चलाने को कहा। इस मौके पर सहायक जिला कलक्टर अभिमन्यु सिंह कुंतल, पीपलखूंट उपखंड अधिकारी हुक्मीचन्द रोहलानिया व तहसीलदार पीपलखूंट आदि अधिकारी उपस्थित रहे।
