उदयपुर। गुरु कमल चन्द्रोशन गोसेवा ट्रस्ट की ओर से अशोकनगर स्थित मोक्ष धाम गौशाला में गौ माता को लपसी का प्रभु प्रसाद प्रतीत किया गया । कोषाध्यक्ष स्वीटी जैन ने बताया कि नाहर सिंह जी चंडालिया परिवार की ओर से गौ माता को यह प्रसाद वितरित किया गया कार्यक्रम में संजय जैन हेमंत वैष्णव राजू प्रजापत अनीता वैष्णव आदि गौ भक्तों ने गौ सेवा का आनंद लिया।
गौशाला में लपसी वितरण
