सक्सेना कायस्थ मतिमान सभा समिति द्वारा राजकीय विद्यालय में 135 स्वेटरों का वितरण

उदयपुर, 13 दिसंबर 2025, सक्सेना कायस्थ मतिमान सभा समिति, उदयपुर द्वारा समाजसेवा की अपनी निरंतर परंपरा को आगे बढ़ाते हुए 135 स्वेटरों का वितरण राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, जुड़ कुराबड़ में अध्ययनरत बच्चों को किया गया। यह विद्यालय उदयपुर से लगभग 45 किलोमीटर दूर स्थित है, जहाँ समिति के सदस्यों ने पहुँचकर यह सेवा-कार्य संपन्न किया।
उक्त विद्यालय में वर्तमान में 135 छात्र-छात्राएँ अध्ययनरत हैं। स्वेटर वितरण कार्यक्रम विद्यालय की कार्यवाहक प्रधानाचार्य श्रीमती बिंदु झंवर के सान्निध्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के दौरान श्री बद्रीलाल, अध्यापक ने सक्रिय भूमिका निभाते हुए स्वेटर वितरण कार्य में सहयोग किया।
यह कार्यक्रम बाबू डॉ. राजेन्द्र प्रसाद जी की जयंती (3 दिसंबर) और संयुक्त राष्ट्र बालकोष दिवस (11 दिसंबर) के उपलक्ष में आयोजित किया गया। बच्चों में आत्मीयता, सहयोग और सामाजिक संवेदना को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से आयोजित इस सेवा-कार्य ने विद्यालय परिसर में उत्साह का वातावरण निर्मित किया।
सभा के अध्यक्ष चित्रांश तरुण सक्सेना ने कहा कि आज का यह कार्य समाज के सामूहिक प्रयास की सुंदर मिसाल है। उन्होंने यह भी कहा कि—
“सक्सेना समाज, कायस्थ समाज का अभिन्न और प्रभावशाली अंग है। हम केवल अपने समाज के उत्थान के लिए ही नहीं, बल्कि संपूर्ण राष्ट्र और व्यापक समाज के विकास के लिए सदैव तत्पर रहते हैं। सेवा की यह भावना ही समाजों को जोड़ती है, मजबूत बनाती है।”
सम्मानित वरिष्ठ सदस्य चित्रांश रविंद्र सक्सेना ने भी कहा—
“समाज के सहयोग से किया गया हर कार्य सामूहिक शक्ति का परिचायक है। आज अनेक सदस्यों की उपस्थिति से यह सेवा-कार्य और भी सार्थक हुआ है। सक्सेना समाज केवल अपने समुदाय का नहीं, बल्कि पूरे समाज का हित सोचने की परंपरा रखता है और आज का आयोजन उसी भावना का प्रमाण है।”
इस सेवा-कार्य हेतु समाज के उदयपुर तथा उदयपुर से बाहर रहने वाले सदस्यों ने उदारतापूर्वक आर्थिक योगदान प्रदान किया। सहयोगकर्ताओं के नाम इस प्रकार हैं—
तरुण सक्सेना, योगेश सक्सैना, डॉ. अशोक सक्सेना, पंकज सक्सेना, अनिल सक्सेना, गौरव सक्सेना, निशित सक्सेना, आदर्श कुमारी सक्सेना, विष्णु सक्सेना, कौशल सक्सेना, विवेक प्रधान, सुनील सक्सेना, संजीव सक्सेना, नंदकिशोर सक्सेना, प्रदीप सक्सेना, अमित सक्सेना, डॉ. राजीव सक्सेना, रविंद्र सक्सेना, डॉ. जे.पी. सक्सेना, डॉ. विशाल सक्सेना, दिनेश सक्सेना, प्रचिका सक्सेना (अहमदाबाद), प्रेमप्रकाश बिसारिया, मोहित सक्सेना, राहुल सक्सेना, वैभव सक्सेना, डॉ. शशि सक्सेना (कोटा), आर.बी. सक्सेना।
आज के कार्यक्रम में समाज के जिन प्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति रही, वे हैं—
चित्रांश रविंद्र प्रकाश सक्सेना, चित्रांश योगेश सक्सेना, चित्रांश गौरव सक्सेना, चित्रांश मोहित सक्सेना, चित्रांश सोनल सक्सेना, चित्रांश कल्पना सक्सेना, चित्रांश अनुभा सक्सेना।
इन सभी सदस्यों ने विद्यालय पहुँचकर बच्चों के साथ आत्मीय संवाद स्थापित किया और स्वेटर वितरण में सक्रिय भूमिका निभाई।
कार्यक्रम में विद्यालय परिवार ने हर्ष व्यक्त किया तथा छात्र-छात्राओं ने गर्म वस्त्र प्राप्त कर प्रसन्नता जताई।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ठंड के मौसम में विद्यार्थियों को सुरक्षित रखना एवं उनके स्वास्थ्य की दृष्टि से आवश्यक सहयोग उपलब्ध कराना था। विद्यालय प्रशासन ने सभी सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
सक्सेना कायस्थ मतिमान सभा समिति, उदयपुर ने सभी दानदाताओं, सहयोगियों और उपस्थित सदस्यों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा कि समाज की यह सेवा-परंपरा आने वाले समय में और भी विस्तार पाएगी, क्योंकि सक्सेना समाज का उद्देश्य केवल अपने समुदाय का उत्थान नहीं बल्कि पूरे समाज और राष्ट्र की प्रगति में योगदान देना है।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!