उदयपुर, 27 जनवरी। 68वीं राष्ट्रीय विद्यालय अण्डर 17 महिला क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धार की डाली गमेती का चयन राजस्थान टीम में हुआ है। राजसमंद में आयोजित हुई राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन के आाधर पर चयनित 25 खिलाडियों का बीकानेर में दो दिवसीय चयन ट्राइल हुआ। इसमें डाली का चयन राजस्थान टीम की अंतिम 16 खिलाडिय़ों में हुआ है। शारीरिक शिक्षक नीरज बत्रा के अनुसार राजस्थान टीम बीकानेर में प्रशिक्षण शिविर पश्चात राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए पंचकूला हरियाणा में 3 से 7 फरवरी तक आयोजित होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेगी। आदिवासी बालिका की इस उपलब्धि पर जनजाति विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी, उदयपुर सांसद डॉ मन्नालाल रावत, उदयपुर ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा, संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी, धार सरपंच भगवती देवी, कश्ती फाउंडेशन की श्रद्धा मुर्डिया, प्रवीण यादव, एस के खेतान वूमेंस क्रिकेट अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक मनोज चौधरी, समाज सेवी शैतानसिंह झाला, शांतिलाल गमेती, वक्ताराम गमेती, लक्ष्मण पालीवाल, संस्था प्रधान डॉ सत्यनारायण सुथार, विद्यालय स्टाफ, उदयपुर जिला क्रिकेट संघ आदि ने खुशी जाहिर कर बधाई दी है।
विधायक मीणा ने किया विकास कार्यों का लोकार्पण
उदयपुर, 27 जनवरी। उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा ने सोमवार को उदयपुर ग्रामीण विधानसभा में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं उद्घाटन किया।
श्री मीणा ने ग्राम पंचायत नयाखेड़ा में नवनिर्मित पंचायत भवन का लोकार्पण किया गया। इसी प्रकार ग्राम पंचायत चनबोरा के राजस्व गांव फाटादारा में सामुदायिक भवन, ग्राम पंचायत चनबोरा में जलजीवन मिशन योजना के अंतर्गत पेयजल टंकी व पाइपलाइन निर्माण योजना, ग्राम पंचायत काया में आमलिया बावजी मंदिर में विश्रांति गृह भवन, ग्राम पंचायत काया के नेरी फला में सीसी रोड सड़क, ग्राम पंचायत काया में भोज्या तालाब में इंटर लॉकिंग टाइल्स सड़क का लोकार्पण किया। साथ ही ग्राम पंचायत काया में काया से गोविंदपुरा तक जाने वाली सड़क का शिलान्यास किया। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गोवर्धन विलास ग्रामीण आयोजित कार्यक्रम स्कूल का डोम निर्माण व सड़क निर्माण कार्य और सुरो का फला में नवीन सामुदायिक भवन का उद्घाटन किया।
विधायक श्री मीणा ने ग्राम पंचायत चनबोरा के राजस्व गांव लई राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लई में वार्षिकोत्सव व साइकल वितरण कार्यक्रम में भी बतौर अतिथि भाग लिया। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय काया में नव निर्मित कमरों का उद्घाटन किया। वार्षिकोत्सव में भाग लेकर बालिकाओं को साइकिलें वितरित की। इस अवसर पर गिर्वा के पूर्व प्रधान तख्तसिंह शक्तावत, समाजसेवी मोहन मीणा, कमलेश शर्मा, रमेश डामोर, विमल तंवर स्थानीय जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
संस्कृत विद्यालयों में 25 फीसदी नामांकन वृद्धि पर चर्चा
उदयपुर, 27 जनवरी। संस्कृत शिक्षामंत्री श्री मदन दिलावर एवं आयुक्त संस्कृत शिक्षा सुश्री प्रियंका जोधावत के निर्देशानुसार संभागीय संस्कृत शिक्षाधिकारी नत्थूराम शर्मा ने सोमवार को संबंधित संस्थाप्रधानों की बैठक ली। बैठक में उदयपुर संभागाधीन जिला नोडल अधिकारी, प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापक एवं संकुल प्रभारी शामिल हुए। बैठक में अधिकारियों को नवीन सत्र में 25 प्रतिशत तक नामांकन अभिवृद्धि करने का लक्ष्य दिया गया। विद्यालयों में विद्यार्थियों को भौतिक सुविधाएं मुहैया करवाने एवं तन्मयता से कार्य करने के निर्देश प्रदान किए है। इसके बाद आगामी बोर्ड परीक्षाओं के संबंध में 28 जनवरी को शिक्षा मंत्री श्री मदन दिलावर की अध्यक्षता में प्रस्तावित वीसी को लेकर भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।