देवयानी का गणतंत्र दिवस रैली के लिए बेस्ट कैडेट के रूप में चयन

उदयपुर, 3 जनवरी : उदयपुर शहर की बेटी देवयानी साहू का चयन दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर आयोजित प्राइम मिनिस्टर रैली के लिए बेस्ट कैडेट के रूप में चयन हुआ है। सेंट पॉल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में नवी कक्षा की एनसीसी 6 राज जूनियर एयर विंग की कैडेट देवयानी साहू आगामी 28 जनवरी को आयोजित प्राइम मिनिस्टर रैली का हिस्सा बनेगी। देवयानी साहू एक कुशल कथक नृत्यांगना भी है। सेंट पॉल सीनियर स्कूल के प्राचार्य ए. जॉन बास्को तथा एनसीसी के भंवर सिंह चौहान ने बताया कि प्रथम बार स्कूल की छात्रा का आरडीसी में शामिल होना बड़ी उपलब्धि है। देवयानी की माता-पिता डॉक्टर सुशील साहू तथा डॉक्टर वंदना साहू ने बताया कि उनकी इस सफलता से अन्य छात्राओं को भी एनसीसी के माध्यम से राष्ट्र सेवा तथा सामाजिक सेवा करने की प्रेरणा प्राप्त होगी।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!