एच.सी.एम. (रीपा) जयपुर एवं आरटीसी उदयपुर में होंगे विकास कार्य

जयपुर-उदयपुर, 18 जुलाई। हरिशचंद्र माथुर राजस्थान राज्य लोक प्रशासन संस्थान जयपुर एवं क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र (आर.टी.सी) उदयपुर में विभिन्न विकास कार्य करवाए जाएंगे। इसके लिए मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने 1.08 करोड़ रुपए के वित्तीय प्रस्ताव को मंजूरी दी है।
इस स्वीकृति से एचसीएम (रीपा) जयपुर के 188 कमरों वाले विश्रांति छात्रावास में 15 लीटर क्षमता के 170 गीजर लगवाए जाएंगे। विश्रांति भवन के डाईनिंग हॉल के नवीनीकरण एवं छत की मरम्मत संबंधी कार्य करवाए जाएंगे। इन पर 68.47 लाख रुपए की लागत आएगी। साथ ही, आर.टी.सी. उदयपुर में लगभग 39.81 लाख रुपए की लागत से डाईनिंग हॉल का नवीनीकरण किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री द्वारा एच.सी.एम रीपा, जयपुर स्थित विश्रांति भवन तथा क्षेत्रीय प्रशिक्षण केन्द्रों के बुनियादी ढांचे के नवीनीकरण एवं उन्नयन कार्य करवाए जाने की घोषणा की गई थी।

पेंशनर्स को पेन नंबर व आधार अपडेट करना अनिवार्य
उदयपुर, 18 जुलाई। निदेशालय पेंशन एवं पेंशनर्स विभाग के निर्देशानुसार सभी पारिवारिक एवं नियमित पेंशनर को अपना पेन नंबर व आधार अपडेट करना अनिवार्य है। कोषाधिकारी ने राज्य सरकार के सभी नियमित पेंशनर, पारिवारिक पेंशनरों को आह्वान किया है कि आईएफपीएमएस की वेबसाइट पर जाकर अपना आधार एवं पेन नम्बर अपडेट करना सुनिश्चित करें।

जिला पोषण अभिसरण योजना समिति की बैठक स्थगित
उदयपुर, 18 जुलाई। राष्ट्रीय पोषण मिशन अन्तर्गत जिला पोषण अभिसरण योजना समिति की 19 जुलाई को प्रस्तावित बैठक अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गई है। यह जानकारी महिला एवं बाल विकास उपनिदेशक ने दी।

फ्लोरोसिस शिविर का आयोजन
उदयपुर, 18 जुलाई। जिला फ्लोरोसिस मिटीगेशन कोर्डिनेशन कमेटी की बैठक में दिए निर्देश अनुसार खण्ड सलूंबर में झल्लारा सीएचसी में मंगलवार को फैलोरोसिस जांच के लिए शिविर लगाया गया मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ शंकर बामनिया ने बताया कि शिविर में झल्लारा, अमलोदा, केनर, सिंहपुर, नोखली अन्य गांवों से आए लोगों की जांच की गई। शिविर में 192 लोगों की जांच की गई जिसमें दंत रोग विशेषज्ञ डॉ यामिनी भुवालिया ने 53 बच्चों व 24 अन्य लोगों की दंतीय फ्लोरोसिस की जांच की। हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉयतीश डामोर ने 28 लोगों की अस्थि फ्लोरोसिस की जांच कर 3 को सलूंबर रेफर किया। जिला सलाहकार सपना चौधरी ने फ्लोरोसिस रोकथाम हेतु परामर्श दिया। शिविर में सलूंबर बीसीएमओ डॉ सम्पत लाल मीणा, डॉ कादिर, डॉ अमजद सैफी, डॉ आशीष प्रसाद, डॉ अश्विनी जोशी, डॉ ममता जोशी, कपिल चौबीसा, पंकज चौधरी, शंकर सालवी उपस्थित रहे। फ्लोरोसिस शिविर का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इटाली खेडा पर किया जायेगा।

शक्ति दिवस
एनीमिया मुक्ति के लिए जरूरी है पोषण युक्त आहार -सीएमएचओ

उदयपुर, 18 जुलाई। एनीमिया मुक्ति के लिए मंगलवार को स्कूल, आंगनवाड़ी और स्वास्थ्य केंद्र पर शक्ति दिवस का आयोजन किया गया। सीएमएचओ डॉ. शंकर बामनिया ने बताया कि बच्चों, किशोरियों, गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को शरीर को एनीमिया रोग से बचाव के लिए पोषक तत्व युक्त संतुलित आहार और आयरन युक्त फल सब्जियां का नियमित उपयोग करने की बात कही। इस दौरान एनीमिया की स्क्रीनिंग कर आईएफए की दवा दी गई। इस दवा से आयरन की कमी को दूर करने के फायदे बताए, साथ ही पोषक और संतुलित आहार लेने की सलाह दी गई। अति. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रागिनी अग्रवाल ने बताया कि आयरन फोलिक एसिड दवा लेने से शरीर में हीमोग्लोबिन की मात्रा पूरी हो जाती है और शरीर में खून की कमी दूर हो जाती है।

पर्यावरण व सामाजिक प्रशासन के योगदान पर कार्यशाला आज
उदयपुर, 18 जुलाई। पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध ग्रीन पीपल सोसायटी की ओर से सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने में पर्यावरण एवं सामाजिक प्रशासन के योगदान पर मीडिया आमुखीकरण कार्यशाला 19 जुलाई को सुबह 11.30 बजे वन विभाग के वन भवन परिसर में आयोजित होगी। जीपीएस के अध्यक्ष राहुल भटनागर ने बताया कि इस कार्यशाला में विभिन्न विशेषज्ञ संबंधित विषय पर संबोधित करेंगे। इस कार्यशाला का उद्देश्य मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए चुनिंदा जानकारी के साथ अपने नेटवर्क के माध्यम से ईएसजी और इसके महत्व के बारे में लोगों को जागरूक करना है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!