उदयपुर। स्वामी शरणम् शिक्षण संस्थान के अन्तर्गत संचालित एस. एस. कॉलेज ऑफ एज्यूकेशन, उमरड़ा, उदयपुर में हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
निदेशक डॉ. सुभाष राजक ने बताया कि महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. पूर्णिमा नराणिया के अध्यक्षता में हिन्दी दिवस मनाया गया, जिसके अन्तर्गत भावना, सोनाली, गीता, मीनल गौड, हर्षिता, प्रीति कुमावत द्वारा कविता पाठ उद्घोष, व्यंग्य की प्रस्तुतियॉ दी गई साथ ही हिन्दी के इतिहास पर प्रकाश डाला गया, साथ ही प्राचार्या उद्बोधन में हिन्दी के सकारात्मक पक्षों पर प्रकाश डाला गया और उनके द्वारा यह भी कहा गया कि हिन्दी जीवनपर्यन्त का उत्सव है ना कि एक दिन का। कार्यक्रम का संचालन सुश्री अक्षिता बांगड एवं शालीनी सोनी ने किया। कार्यक्रम में श्री पूर्णेश कोठारी, श्रीमती रंजना भटनागर, शिव प्रसन्न सिंह, श्रीमती शिप्रा शर्मा, श्रीमती मीना मेनारिया एवं पायल पानेरी उपस्थित रहें।
जीवन की परिभाषा है हिन्दी
