अजमेर से पीहर उदयपुर आते समय लापता हुई महिला की रेल पटरी किनारे मिली लाश

उदयपुर, 09 अप्रैल.  अजमेर से पिछले दिनों उदयपुर अपने मायके के लिए ट्रेन से निकली महिला की लाश मंगलवार को मंडफिया-हमीरगढ़ के बीच बनास नदी की पुलिया के पास रेल पटरी के पास मिली। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचित किया। महिला के मौत की खबर सुन ससुराल व पीहर पक्ष में शोक की लहर छा गई। महिला की मौत को संदिग्ध मानते हुए पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंपने के साथ ही जांच शुरू कर दी है।
रेलवे पुलिस के अनुसार मंडफिया-हमीरगढ़ के बीच बनास नदी की पुलिया के पास झाड़ियों में महिला का शव पड़ा होने की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची हमीरगढ़ पुलिस ने शव काे कब्जे में लिया। मौके पर मृतका का आधार कार्ड मिला जिससे उसकी पहचान अजमेर के वैशाली नगर स्थित सागर विहार कॉलोनी निवासी व्यवसायी संजय बोहरा की पत्नी रेखा बोहरा 44 के रूप में हुई। प्रारंभिक जांच में पता चला कि  रेखा गत दिनों मायके जाने के लिए अजमेर से इंटरसिटी ट्रेन से उदयपुर को निकली थी और रात को तय समय पर उदयपुर पहुंची ट्रेन पर भाई ललित को वह नहीं मिली। ललित को ट्रेन में रेखा की सीट पर केवल उसका सामान रखा मिला। संपर्क करने पर टीटीई ने रेखा के बारे में अनभिज्ञता जाहिर की। सहयात्रियों ने रेखा को भीलवाड़ा स्टेशन तक देखना बताया। उसके बाद रेखा दिखाई नहीं दी। इससे चिंतित हुए परिजनों ने रेखा की गुमशुदगी की रिपोर्ट रेलवे पुलिस में दर्ज करवाई। इस पर पुलिस ने उसकी तलाश  शुरू की। इस बीच मंगलवार को सुबह बनास पुल के यहां पटरी के पास झाड़ियों में शव होने की सूचना मिली जिसकी शिनाख्त हुई। पुलिस ने चलती ट्रेन से गिरने की आशंका जताई है। पुलिस ने मौत को संदिग्ध मानते हुए मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। मृतका रेखा के एक बेटा है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!