शांतिनाथ सोशल समिति का डे आउट कार्यक्रम संपन्न

उदयपुर हिरण मगरी सेक्टर 3 की शांतिनाथ सोशल समिति का वार्षिक पिकनिक नंदनकानन रिजॉर्ट एकलिंगपुरा पर सानंद संपन्न हुआ। समिति के अध्यक्ष रोशन लाल कोठारी (वागड़ वाला) व मंत्री रोशनलाल लोढा़ में हमारे  विशेष संवाददाता को इसकी जानकारी दी व बताया कि  समिति का वार्षिक वर्षाकालीन  पिकनिक सभी सदस्यों की रखी गई जिसमें 150 से अधिक लोगों ने भाग लिया ।  सभी ने ईश्वर वंदना के बाद नाश्ता किया, कार्यक्रम का आगाज हुआ। कार्यक्रम में महिलाओं के लिए हाउजी गेम व पुरुषों में क्रिकेट का गेम हुआ । बालकों में कुर्सी रेस एवं बैलून से नाचते गाते हुए कई प्रदर्शन हुए। विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेताओं को पारितोषिक दिए गए । कार्यक्रम में पदाधिकारी के अतिरिक्त नवयुवक  मंडल के अध्यक्ष संदीप लोढ़ा व अभय कोठारी, न्यायाधीश प्रकाश चंद्र पगारिया रिजॉर्ट के कुसुम विनोद चपलोत भी उपस्थित रहे । इनका भी सम्मान किया गया। एक ग्रुप प्लेइंग कार्ड खेलने वालों का भी था जो अपना अलग ही आनंद ले रहे थे। कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण पूल पार्टी के बाद लोगों के लिए मालिश की व्यवस्था पुरुष वर्ग में व महिलाओं में अलग-अलग थी जो इच्छुक सदस्यों का बड़ी मेहनत से मसाज करके आनंदित कर रहे थे।सभी को धन्यवाद अध्यक्ष रोशन लाल कोठारी व महामंत्री रोशन लाल लोढ़ा ने ज्ञापित किया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!