खटीक समाज की ओर से विशाल रक्तदान शिविर 29 को, बेटियां व महिलाएं आगे रहेंगी

खटीक समाज राष्ट्रीय संगठन की पहल, जरुरत पडने पर रक्त कार्ड उपलब्ध करवाएंगे
युवाओं को रोजगार के लिए ग्रुप बनाया, कई को रोजगार व नौकरी से जोडा

उदयपुर। खटीक समाज के सर्वागींण विकास और बेहतरी के लिए काम कर रहे खटीक समाज राष्ट्रीय संगठन की ओर से 29 सितंबर को यहां निम्बार्क महाविद्यालय के हॉल में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसमें समाज की बेटियां और महिलाएं भी रक्तदान करेंगी।

संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आकाश बागडी ने बताया कि इस रक्तदान शिविर के माध्यम से समाज के लोगों को रक्तदान के प्रति जागरुक करने का मकसद भी है। समाज में शिक्षा की कमी के कारण अचानक रक्त की जरुरत पडने पर दलालों के चंगुल में फंस जाते हैं जिससे उनको आर्थिक नुकसान भी उठाना पडता है। इसके समाधान के लिए संगठन की ओर से रक्तदान कार्यक्रम के बाद रक्त कार्ड बनाए जाएंगे। इससे उदयपुर संभाग के समाज के किसी भी बीमार व्यक्ति को रक्त की जरुरत पडने पर कार्ड के माध्यम से तत्काल रक्त उपलब्ध करवाया जाएगा। बागडी ने समाज के लोगों से अपील की है कि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में रक्तदान करने आगे आए। गर्मी को देखते हुए रक्तदान स्थल पर हवा-पानी की पर्याप्त व्यवस्था की गई है।

संगठन के संस्थापक जय निमावत ने बताया कि खटीक समाज राष्ट्रीय संगठन समाज के आगामी चुनाव को देखते हुए भी सशक्त तैयारी कर रहा है जिसमें  समाज के लिए जी जान से लगे संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आकाश बागडी को उम्मीदवार बनाने का निर्णय लिया गया है। निमावत ने बताया कि समाज की महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए भी पहल कर रहा है। समाज को कोई भी काम हो, समाज की महिलाओं को कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढाने का काम किया है। समाज के हजारों बच्चे जो गांवों में पढने में असमर्थ है उन्हें पढाने के लिए घर-घर जाकर शिक्षा के किट बांटे हैं। संगठन की ओर से एक एम्बूलेंस भी चलाई गई जिससे समाज के लोगों को काफी मदद मिल रही है। संभाग के सभी जिलों के खटीक समाज के लोग एम्बूलेंस सुविधा का फायदा ले रहे हैं जिससे उनका हजारों रुपयों का खर्चा बच रहा है। उन्होंने बताया कि संगठन ने समाज के बेरोजगार युवाओं को आगे बढाने और उनको रोजगार से जोडने के लिए भी पहल कर एक वाट्सअप ग्रुप बनाया है। इसमें रोजगार देने वाले और जरुरत वाले दोनों तरह के लोगों को जोडा है। इससे उनकी यह समस्या आसान हो गई है। इस ग्रुप में आर्थिक रुप से सक्षम लोग जुडे हुए हैं, जो समाज के युवाओं को रोजगार देकर मदद कर रहे हैं।

संगठन के प्रदेश अध्यक्ष पीसी चावला ने बताया कि खटीक समाज राष्ट्रीय संगठन समाज के सभी लोगों और संगठनों को एक जाजम पर लाने और एक ही धागे में पिरोने के लिए भी काम कर रहा है। समाज के जो बच्चे पढने में अग्रणी हैं, उन्हें आगे लाने के लिए संगठन की ओर से स्कॉलरशिप देने और अन्य सहायता के भी प्रयास किए जा रहे हैं। अब तक ऐसे 60-70 बच्चों को सहयोग उपलब्ध करवाया गया है।

संगठन के महामंत्री पूरण खटीक ने बताया कि समाज के लोगों को निशुल्क सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए एक मुहिम चला रखी है। बेटियों की पढाई, युवाओं को रोजगार, मरीजों को बेहतर चिकित्सा, युवाओं को रोजगार और बच्चों की शिक्षा जैसे कार्य मुहिम के तौर पर निशुल्क चलाए जा रहे हैं। इस दौरान राहुल बागडी, लोगर खिंची, भैरुलाल चंदेरिया, किशन लाल सांवरिया, केशलाल डिडवानिया व दिनेश चौहान ने भी अपने विचार रखे।

 

 

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!