खेरवाड़ा, कस्बे के समीप स्थित कटेवड़ी गांव में माताजी मंदिर पर ग्रामवासियों द्वारा दस दिवसीय आयोजन के प्रयोजनार्थ दशा मां की मुर्ति स्थापित की गई। मंदिर पुजारी जसुदेवी पानेरी ने बताया कि शुभ मुहूर्त में माताजी मंदिर पर दशां मां की मुर्ति स्थापित की गई। गांव में पहली बार दशां मां की मुर्ति स्थापित होने से सम्पूर्ण गांव में भक्तिमय माहोल हो गया है। पहली बार मूर्ति स्थापित किए जाने के बाद आज शनिवार 2 अगस्त को रात्रि जागरण होगा एंव 3 अगस्त रविवार को शुभ मुहूर्त में समस्त ग्रामवासियों की उपस्थिति में दशां मां की मुर्ति का विसर्जन होगा।
कटेवड़ी में माताजी मंदिर पर दशां मां की मुर्ति स्थापित : 3 अगस्त को होगा विसर्जन
