रोटरी क्लब उदयपुर द्वारा नव वर्ष पर सांस्कृतिक संध्या आयोजित

उदयपुर। रोटरी क्लब उदयपुर द्वारा नव वर्ष पर रोटरी बजाज भवन में सांस्कृतिक संध्या आयोजित की गई। जिसमें गायकों द्वारा फिल्मी गानों की प्रस्तुतियंा। इस अवसर पर म्यूजिकल हाउजी का भी आयोजन किया गया।
क्लब अध्यक्ष दीपक मेहता ने नव वर्ष पर सभी सदस्यों को बधाई एवं शुभकामनायें दी। फेस्टिवल सेलिब्रेशन कमेटी चेयरमैन नक्षत्र तलसेरा ने आयोजन की विस्तृत जानकारी दी।
गायक अश्विन एवं रश्मित कौर ने जिंदगी की ना टूटे लड़ी….,दम मारो दम…,कबूतर जा जा जा..,इक प्यार का नगमा है मौजो की रवानी है…,हमको हमी से चुरा लो… सहित अनेक गानों पर म्यूजिकल हाउजी का आयोजन किया। जिसमें विजेताओं को पुरूस्कृत किया गया। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष ने पूरी वार्षिक फीस देने वाले 85 सदस्यों को क्लब अध्यक्ष, दीपक मेहता, सचिव विनीत दमानी, पूर्व प्रान्तपाल निर्मल सिंघवी ने पुरूस्कृत किया।
वरूर्ष 2026-27 में प्रान्त में प्रान्तपाल अरूण बगड़िया द्वारा विभिन्न पदों पर पूर्व प्रान्तपाल निर्मल सिंधवी, डाॅ. निर्मल कुणावत की नियुक्ति करने पर क्लब द्वारा सम्मानित किया गया। अंत में सचिव विनीत दमानी ने आभार ज्ञापित किया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!