शरद पूर्णिमा उत्सव में उमड़ा भक्तों का सैलाब

संकट मोचन बालाजी पंच देवरिया मंदिर पर हुआ भव्य आयोजन
उदयपुर। श्री बजरंगबली प्रचार समिति द्वारा आयोजित शारदीय पूर्णिमा उत्सव आज दिनांक 7 अक्टूबर 2025, मंगलवार को संकट मोचन बालाजी पंच देवरिया मंदिर पर श्रद्धा एवं भक्ति के वातावरण में सम्पन्न हुआ।
समिति व्यवस्थापक पंडित पवन कुमार सुखवाल ने बताया कि उत्सव की शुरुआत संध्या 5:00 बजे नगर के विद्वान पंडितों — पं. मधुसूदन सुखवाल, महेश श्रीमाली, दुष्यंत कुमावत — के सानिध्य में श्री बालाजी महाराज का तेल की धार पर रुद्राभिषेक पाठ के साथ हुई। इसके उपरांत ठाकुर जी को चंद्रमा की शीतल रोशनी में विराजमान कराया गया।
कार्यक्रम के दौरान धन सिंह देवड़ा एवं उनकी मंडली द्वारा रात्रि 8:30 बजे तक भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें भक्ति रस से सरोबार गीतों ने भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके पश्चात ठाकुर जी की महाआरती संपन्न हुई तथा सभी भक्तों को ढाई सौ किलो खीर की प्रसादी वितरित की गई।
इस अवसर पर अतिथि विशेष रूप से उपस्थित रहे —
अति जिला कलेक्टर दीपेंद्र सिंह राठौड़, एसडीएम बड़गांव लतिका पालीवाल, डॉ. प्रदीप कुमावत (निदेशक, आलोक संस्थान) चंद्रभान सिंह शक्तावत पिपलिया, वरुण पालीवाल एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट, नरेंद्र पालीवाल (विप्र फाउंडेशन), एडवोकेट निर्मल पंडित, दुर्गेश शर्मा सहित अनेक गणमान्य नागरिक एवं सैकड़ों भक्तगण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का समापन श्री बालाजी महाराज के जयकारों और पूर्णिमा की चाँदनी में भक्तिमय माहौल के साथ हुआ।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!