उदयपुर, 7 दिसंबर। आरोग्य समिति राजकीय आदर्श आयुर्वेद औषधालय, सिन्धी बाजार में निःशुल्क पांच दिवसीय पंचकर्म शिविर एवं एक दिवसीय अग्निकर्म चिकित्सा शिविर में रोगियों ने विभिन्न प्रकार के रोगों यथा कमर दर्द, जोड़ों का दर्द, माइग्रेन, साइटिका अवस्कुलर नेक्रोसिस, पैरो के तलवो में दर्द की समस्या का उपचार किया जा रहा है।
प्रभारी एवं वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्साधिकारी डॉ. शोभालाल औदिच्य ने बताया कि इन शिविरों में 25 रोगियों का पंचकर्म एवं अग्निकर्म चिकित्सा परामर्श एवं उपचार किया गया। जिसमें साइटिका, कमर दर्द, घुटनों का दर्द, फ्रोजन शोल्डर, अवस्कुलर नेक्रोसिस अस्थिक्षय, पेरालिसिस, माइग्रेन एवं बालों से जुड़ी समस्याओं के रोगियों का उपचार किया जा रहा है।
–000–
प्रभारी एवं वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्साधिकारी डॉ. शोभालाल औदिच्य ने बताया कि इन शिविरों में 25 रोगियों का पंचकर्म एवं अग्निकर्म चिकित्सा परामर्श एवं उपचार किया गया। जिसमें साइटिका, कमर दर्द, घुटनों का दर्द, फ्रोजन शोल्डर, अवस्कुलर नेक्रोसिस अस्थिक्षय, पेरालिसिस, माइग्रेन एवं बालों से जुड़ी समस्याओं के रोगियों का उपचार किया जा रहा है।
–000–
नर्सरी व खेती के तौर-तरीकों पर 10 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन
उदयपुर, 7 दिसंबर। नाबार्ड, आईसीआईसीआई व आरसेटी संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में सब्जियों की नर्सरी व खेती करने का दस दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन बड़गांव ब्लॉक के डांगियो की हुन्दर गाँव में हुआ। कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूह की तीस महिलाओं को मौसम के हिसाब से सब्जियों को उगाने के लिए उन्नत बीजों द्वारा पौध विकसित करने का प्रशिक्षण विषय विशेषज्ञों द्वारा प्रदान किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान व बाद में प्रशिक्षणार्थी द्वारा इन सब्जियों की नर्सरी व खेती करके इनके विपणन के माध्यम से आमदनी बढ़ाई जायेगी।
इस अवसर पर आईसीआईसीआई आरसेटी, उदयपुर के संयुक्त निदेशक अमर दीक्षित, उदयपुर जिले के अग्रणी बैंक जिला प्रबंधक राजेश जैन द्वारा सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र व टूलकिट प्रदान किये गए। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम आजीविका एवं उद्यम विकास कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित हुआ है।
उदयपुर, 7 दिसंबर। नाबार्ड, आईसीआईसीआई व आरसेटी संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में सब्जियों की नर्सरी व खेती करने का दस दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन बड़गांव ब्लॉक के डांगियो की हुन्दर गाँव में हुआ। कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूह की तीस महिलाओं को मौसम के हिसाब से सब्जियों को उगाने के लिए उन्नत बीजों द्वारा पौध विकसित करने का प्रशिक्षण विषय विशेषज्ञों द्वारा प्रदान किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान व बाद में प्रशिक्षणार्थी द्वारा इन सब्जियों की नर्सरी व खेती करके इनके विपणन के माध्यम से आमदनी बढ़ाई जायेगी।
इस अवसर पर आईसीआईसीआई आरसेटी, उदयपुर के संयुक्त निदेशक अमर दीक्षित, उदयपुर जिले के अग्रणी बैंक जिला प्रबंधक राजेश जैन द्वारा सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र व टूलकिट प्रदान किये गए। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम आजीविका एवं उद्यम विकास कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित हुआ है।