उदयपुर।1 जुलाई। उदयपुर देहात जिला कांग्रेस प्रवक्ता डॉ संजीव राजपुरोहित ने बताया कि राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री गोविंद सिंह डोटासरा जी, राजस्थान प्रभारी श्री सुखजिंदर सिंह रंधावा जी, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री टीका राम जुली जी एवं राजस्थान सह प्रभारी श्री ऋत्विक मकवाना जी द्वारा आगामी दिनांक 04 जुलाई, 2025 को उदयपुर में संभाग स्तरीय सम्मेलन करना प्रस्तावित है। इसी क्रम में प्रस्तावित सम्मेलन को सफल बनाने एवं सम्मेलन की रूपरेखा को लेकर कल दिनांक 02 जुलाई,2025 को प्रातः 11 बजे सूरजपोल स्थित देहात जिला कांग्रेस कार्यालय में एक अति आवश्यक बैठक रखी गई है।
बैठक में एआईसीसी सदस्य/पीसीसी सदस्य/प्रदेश कांग्रेस पदाधिकारीगण/सांसद प्रत्याशी/ पूर्व सांसद/विधायक/विधायक प्रत्याशी/ पुर्व विधायक/पुर्व जिलाध्यक्ष/जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारीगण/प्रधान/उप प्रधान/ब्लॉक व मण्डल अध्यक्ष / प्रधान//नगर निकाय अध्यक्ष//जिला परिषद् सदस्य/ पंचायत समिति सदस्य/अग्रिम संगठनो के सेवादल कांग्रेस ,युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, एनएसयूआई एवं विभागो और प्रकोष्ठो के अध्यक्षगण उपस्थित होंगे।