उपभोक्ता सुरक्षा संगठन द्वारा पुस्कतके भेट

उदयपुर  |उपभोक्ता सुरक्षा संगठन  के सदस्यो द्वारा फैकल्टी ऑफ मेनेजमेंट स्टडीज के पुस्तकालय में   एम एस वर्मा (सेवानिवृत, सहायक महाप्रबंधक बैंक ऑफ़ बड़ोदा )एवं  डॉ राज श्री गांधी (वर्मा) राष्ट्रीय अध्यक्ष -उपभोक्ता सुरक्षा संगठन द्वारा  पुस्तकों का दान किया गिया।

वर्मा ने कहा की उन्होंने बैंक सेवा में रहते हुए  मोहन लाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय से मेनेजमेंट का कोर्स फैकल्टी ऑफ मेनेजमेंट विभाग से सन  2000  में  सांय कालीन पाठ्यक्रम से अपना अध्ययन के पूर्ण किया |
डॉ गांधी ने कहा  कि हमारा परिवार विश्वविद्यालय के प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट करते हुए  पुस्तकें  पुस्तकालय को भेट कर रहा है जिससे विद्यार्थियों को ज्ञानार्जन में सहायक हो सके।
इस अवसर पर फैकल्टी ऑफ मेनेजमेंट की डायरेक्टर प्रोफेसर मीरा माथुर, टूरिज्म विभाग एवं इंजीनियरिंग कॉलेज के डायरेक्टर प्रोफेसर हनुमान प्रसाद , केंद्रीय पुस्तकालय के सहायक पुस्तकालय  अध्यक्ष डॉ राजा राम भाट और मेनेजमेंट के विद्यार्थी उपस्थित रहेंगे ।
सभी से भारतीय दान परंपरा का निर्वहन करने का आह्वान किया गया कि शिक्षा के क्षेत्र में किया गया दान व्यक्ति के जीवन में सम्पूर्ण बदलाव का कारण होता है अतः हमे स्वयं को और लोगों को भी शिक्षा के क्षेत्र में किसी भी प्रकार के दान के लिए लोगों को प्रोत्साहित करना चाहिए।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!