उदयपुर, उदयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आज जिला अध्यक्ष फतेह सिंह राठौड़ के नेतृत्व में जिलाधीश महोदय को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जी के नाम ज्ञापन देकर मांगे रखी कि रसूखदार भाजपा के बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत और अधिकारियों द्वारा निम्न वर्ग के व्यक्तियों को प्रताड़ित कर विशेष रुप से आदिवासी समाज और ओबीसी वर्ग की बेशकीमती जमीनों को भूमाफियाओं द्वारा पुलिस अधिकारियों से मिली भगत करके विगत महीनों में उदयपुर में ऐसी घटनाएं होना एक आम बात हो गई है। वर्तमान में भुवाणा प्रकरण में भी पुलिस अधिकारीगण और मुख्यमंत्री जी के रिश्तेदार का नाम होने से इस प्रकरण में उनका रसुख का उपयोग होने की आशंका है। अतः उच्च स्तरीय निष्पक्ष जांच कर दोषी मुख्यमंत्री जी के रिश्तेदार और अधिकारी का होना यह सभी तथ्य उक्त प्रकरण में अपने पदो का दुरुपयोग करने वाले दोषी पुलिस कर्मियों को भी कठोर सजा मिलनी चाहिए और पीड़ित परिवार को सुरक्षा के साथ-साथ न्याय दिलाने और उनकी बेशकीमती भूमि का पुनः अधिकार उनको दिलाकर राहत प्रदान करने का निवेदन किया।सरकार से मांग की ऐसे दोषी अधिकारी जो मिली भगत करके ऐसे अपराधों को करते हैं उन पर उचित ठोस कार्यवाही करनी चाहिए और आदीवासी परिवार को राहत दिलानी चाहिए। प्रवक्ता पंकज पालीवाल ने बताया कि विगत महीनों में उदयपुर शहर में भुमाफियाओ द्वारा ऐसे अपराधों का लागातार घटित होना बहुत ही निंदनीय है, पुलिस अधिकारियों की मिली भगत से ऐसे अपराध लगातार हो रहे हैं,सरकार से आग्रह किया कि उक्त भुवाणा प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच और पीड़ित आदीवासी परिवार को न्याय दिलाने की मांग रखी। ज्ञापन की मांग रखने में प्रदेश महासचिव पंकज शर्मा, प्रदेश सचिव दिनेश श्रीमाली, संगठन महामंत्री अरुण टॉक,बी ब्लॉक अध्यक्ष अजय सिंह,मंडल अध्यक्ष श्यामसुंदर गुर्जर,मयंक खमेसरा, अग्रिम प्रकोष्ठों के अध्यक्षगण देवेंद्र माली,शंकर चंदेल, अमित सुहालका,नवीन तावड़,सुरेश सोलंकी,महामंत्री दिनेश दवे, दलपत सिंह चुंडावत,यशवंत राजोरा, रिजवान खान, शिव शंकर मेनारिया, दीपक श्रीमाली, अशोक छापरवाल,विकास कच्छारा, भगवती साहू,श्रीमती माया सुराणा,चंदासुहालका,नजमा मेवाफरोश, शीला मीणा, मधु सालवी एवं कांग्रेस जन उपस्थित थे।
भुवाणा प्रकरण को लेकर कांग्रेस का ज्ञापन, रसूखदारों व अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग
