माणस झाड़ोल में आदि गौरव खेल रत्न से सम्मानित स्थानीय खिलाड़ी मीरा दौजा एवं फेडरेशन कप विजेता खिलाड़ियों का अभिनंदन

उदयपुर, 23 दिसबर। डूंगरपुर में भगवान बिरसा मुंडा जन्म जयंती समारोह में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के हाथों आदि गौरव रत्न से सम्मानित अंतरराष्ट्रीय लेक्रोज खिलाड़ी मीरा दौजा एवं फेडरेशन कप विजेता स्थानीय खिलाड़ी विशाखा मेघवाल सहित राजस्थान टीम के खिलाड़ियों व प्रशिक्षक नीरज बत्रा का ग्राम पंचायत माणस(झाडोल) में ग्राम वासियों ने गांव में बस स्टैंड से महादेव मंदिर तक जुलूस निकाल समारोह पूर्वक अभिनंदन किया। मीरा दौजा फेडरेशन कप में महिला वर्ग की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित की गई। अभिनंदन समारोह में माणस ग्राम पंचायत सरपंच काऊवा राम खराड़ी, उप सरपंच रतनलाल खरवड़, समाजसेवी पन्नालाल कुमावत, लक्ष्मण दौजा, रोशन लाल मेघवाल, भगवती कुमावत, लोकेश कुमावत, सचिव ताराचंद, बंसीलाल खराड़ी, भीमराज दौजा, बाबूलाल मराला, भेरूलाल भुदरा, जीवा राम, भीमराज कटारा, सोहन बुज, अमरी बाई, मणी देवी, कमलाबाई, हमेरी बाई, मदन दौजा, शिवानी मेघवाल सहित अनेकों ग्रामवासी उपस्थित थे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!