उदयपुर, 13 नवंबर। उदयपुर डाक मंडल द्वारा नवम्बर माह में डाक जीवन बीमा (पोस्टल लाइफ इंशयोरेंस) एवं ग्रामीण डाक जीवन बीमा ( रूरल पोस्टल लाइफ इंशयोरेंस ) योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु एक विशेष अभियान (स्पेशल ड्राइव) चलाया जा रहा है। प्रवर अधीक्षक डाकघर अक्षय भानुदास गाडेकर ने बताया कि अभियान के अंतर्गत मंडल के विभिन्न डाकघरों में बीमा मेलों ( इंशयोरेंस मेल) का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें नई बीमा पॉलिसी जारी करना, प्रिमियम जमा करने की सुविधा, पॉलिसी से संबंधित जानकारी व सहायता उपलब्ध कराना, बीमा योजनाओं के लाभों का प्रचार-प्रसार जैसी सुविधाएं नागरिकों को प्रदान की जाएँगी।
अम्बेडकर डीबीटी वाउचर योजनान्तर्गत आवेदन 17 नवम्बर से
उदयपुर, 13 नवंबर। अल्पसंख्यक समुदाय हितार्थ अल्पसंख्यक समुदायों (मुस्लिम, जैन, सिख, बौद्ध, ईसाई व पारसी) के छात्रों हेतु अम्बेडकर डीबीटी वाउचर योजनान्तर्गत आवेदन 17 नवम्बर से प्रारंभ होंगे। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी खुशबू शर्मा ने बताया कि आवेदन की अंतिम तिथि 30 दिसम्बर निर्धारित की गई है। इच्छुक अभ्यार्थी ई-मित्र/एस.एस.ओ.आई.डी द्वारा जनाधार के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन कर सकते है। योजनान्तर्गत जिला मुख्यालयों पर संचालित समस्त स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर के राजकीय महाविद्यालयों को केवल एकेडमिक कोर्स (कला, विज्ञान, एवं वाणिज्य, संकाय हेतु) में अध्ययनरत अल्पसंख्यक समुदायों के छात्रों (केवल बालक) को, जो घर से दूर रहकर अन्य स्थान पर कमरा किराये पर लेकर (पेइंग गैस्ट के रूप में) अध्ययन करते है, उन छात्रों को आवास, भोजन एवं बिजली-पानी इत्यादि सुविधाओं हेतु पुनर्भरण राशि के रूप में अम्बेडकर डीबीटी वाउचर योजना के अन्तर्गत दो हजार रूपये प्रतिमाह (प्रतिवर्ष अधिकतम 10 माह हेतु) अधिकतम 5 वर्षों तक लाभान्वित किया जायेगा।
