कलक्टर पहुंचे नगर निगम, कार्मिकों का बढ़ाया हौंसला

स्वच्छता सर्वेक्षण में उदयपुर की बड़ी उपलब्धि पर थपथपाई पीठ
निरंतरता बनाए रख, और बेहतर करने के लिए किया प्रेरित
उदयपुर, 19 जुलाई। जिला कलक्टर एवं नगर निगम के प्रशासक नमित मेहता शनिवार दोपहर नगर निगम पहुंचे। यहां उन्होंने स्वच्छता सर्वेक्षण में उदयपुर की देश में 13वीं रैंक आने पर पूरी टीम को बधाई देते हुए आने वाले वर्षों में और बेहतर कार्य के लिए प्रेरित किया।

जिला कलक्टर के निगम पहुंचने पर आयुक्त अभिषेक खन्ना ने अगवानी की। बोर्ड बैठक सभागार में जिला कलक्टर ने स्वच्छता अभियान से जुड़े कार्मिकों की बैठक ली। उन्होंने उदयपुर में स्वच्छता के क्षेत्र में टीम की ओर से किए गए प्रयासों के लिए भूरी-भूरी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि विश्व भर से पर्यटक उदयपुर आते हैं। शहर साफ सुधरा होगा तो निश्चित रूप से हमारी अच्छी छवि लेकर जाएंगे। इसलिए स्वच्छता बहुत जरूरी है। सामूहिक प्रयासों से उदयपुर ने इस बार स्वच्छता सर्वेक्षण में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, लेकिन यह पर्याप्त नहीं है। उन्होंने क्रिकेटर भारतरत्न सचिन तेंदुलकर और लगातार 9 वर्षों से देश के सबसे स्वच्छ शहर का खिताब पाने वाले इंदौर शहर का उदाहरण देते हुए कहा कि प्रदर्शन में निरंतरता ही किसी को महान बना सकती है। उन्होंने प्रदर्शन में निरंतरता बनाए रखते हुए आने वाले वर्ष में उदयपुर को टॉप 3 में लाने के प्रयास करने के लिए प्रेरित किया। श्री मेहता ने नगर निगम आयुक्त श्री खन्ना तथा स्वास्थ्य अधिकारी सत्यनारायण शर्मा से विस्तृत कार्ययोजना बनाकर उस पर अभी से अमल प्रारंभ करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने सभी कार्मिक को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!