तहसीलदार और कोषाधिकारी कार्यालय का कलक्टर ने किया औचक निरीक्षण 

निरीक्षण कर लंबित फाइलों का त्वरित निस्तारण करने के दिए निर्देश 
कार्यालयों में आए लोगों से भी ली समस्याओं की जानकारी
राजसमंद 17 मई। जिला कलक्टर डॉ भंवरलाल ने शुक्रवार को राजकीय कार्यालयों का निरीक्षण कर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। उन्होंने राजसमंद तहसीलदार कार्यालय का औचक निरीक्षण कर विभिन्न प्रभागों में जाकर कामकाज को देखा। यहां उन्होंने राजस्व शाखा, भू अभिलेख शाखा, सतर्कता के लंबित प्रकरण, जनसुनवाई के लंबित प्रकरण, संपर्क पोर्टल पर दर्ज शिकायतों की स्थिति, कन्वर्जन संबंधित फाइलों की स्थिति, भू रूपांतरण की फाइलें, महत्वपूर्ण रेलवे एवं एनएचएआई संबंधित प्रोजेक्ट आदि की जानकारी लेकर दिशा निर्देश दिए। साथ ही कार्यालय में शौचालय एवं परिसर में साफ सफाई की व्यवस्था को देखा। यहां तहसीलदार विजय रैगर ने कार्यालय का निरीक्षण कराया। कलक्टर ने तहसीलदार को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इसके बाद जिला कलक्टर जिला कोषाधिकारी कार्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने स्थापना शाखा, हाउस लोन एडवांस, विभागों द्वारा प्रेषित किए जाने वाले बिलों में भुगतान की स्थिति को देखा। पुरानी फाइलों को तुरंत प्रभाव से निस्तारण करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही जिला कलक्टर ने कोषाधिकारी कार्यालय के परिसर में साफ सफाई की व्यवस्था का जायजा लिया। जिला कोषाधिकारी विशाल अग्रवाल ने कार्यालय का निरीक्षण कराया।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!